दिशा कमेटी में सांसद दीया ने प्रदान की विकास की नई दिशा
विभिन्न विभाग के अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि विभिन्न विभागों में स्वीकृत पड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने की ओर अग्रसित होने पर ही जनता को राहत मिलने की संभावना है। साथ ही नए कार्यों की रूप रेखा भी तैयार करनी चाहिए। कोरोना की वजह से पहले से ही विकास कार्य ठप्प पड़े हैं, ऐसे में कार्यों को गति देना ही बैठक का मुख्य एजेंडा है।
वर्चुअल बैठक में सांसद ने प्रधान मंत्री आवास के सम्बंध में प्रश्न करते हुए पूछा कि शहरी एवं गरमें क्षेत्र में वर्तमान में जिन व्यक्तियों के पास पक्के मकान नहीं है, उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराने की क्या कोई योजना चल रही है ? अगर चल रही है तो शहर और ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करवा कर आगामी कार्यवाही कराई जावे। आयुक्त और सीईओ जिला परिषद ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि योजना अच्छी प्रगति पर है तो सांसद ने कार्य में गति बढ़ाने की बात कही।
सदस्य कर्णवीर सिंह राठौड़ ने दिशा कमेटी की शुरुआत में ही कमेटी अध्यक्ष सांसद दीयाकुमारी के माध्यम से राजनगर स्थित पहाड़ी पर राणा राज सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग करते हुए कहा कि पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने भी इस कार्य के लिए पूर्व में प्रयास किये थे। यह कार्य हो जाता है तो पर्यटन और रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस पर सांसद ने आयुक्त को त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिए।
सांसद ने कुम्भलगढ़ इकोसेंसेटिव जॉन के सीमांकन हेतु कलक्टर को निर्देश दिए ताकि खान मालिकों को राहत मिल सके। सांसद ने नाथद्वारा श्रीनाथ जी मंदिर के आस-पास सड़क रिपेयर जल्द करवाये, सौंदर्यीकरण का कार्य करवाने, खारी फीडर चौड़ीकरण की डीपीआर को डीएमएफटी में स्वीकृत करवाने, राजसमन्द जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के जर्जर भवनों और बालिकाओं के लिए सौचालय डीएमएफटी फंड से बनवाने, जल जीवन मिशन में जिन गांवों में ज्यादा समस्या आ रही है उनको पहले जोड़ने, राजनगर कांकरोली में भूमिगत तारों का प्रस्ताव तैयार करवाया है उसको डीएमएफटी में लेकर स्वीकृत करवाने की बात कही।
सांसद ने विभागवार दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास कौशल योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, आजीविका/रोजगार ग्रामीण एवं प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पसून्द में फोरलेन पर फुट ओवर ब्रीज, ग्राम जनावद में अण्डर पास, राजनगर स्थित सनवाड़ अण्डर पास कि चौड़ीकरण निर्माण कार्य के प्रस्ताव के सम्बंध में, सड़क निर्माण और सुधारीकरण, उदयपुर से राजसमंद के बीच पड़ने वाले दुर्घटना संभावित स्थलों के सम्बंध में, देसूरी की नाल पर बनने वाले ऐलिवेटेड रोड़ की प्रगति रिपोर्ट, जिले में दिव्यांग जन चिन्हित करने व उनको आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने, राजसमंद जिले में कोरोना काल में कितने बच्चे अनाथ हुए एवं कितनी महिलाऐं विधवा हुए, अनाथ हुए बच्चों एवं विधवा महिलाओं के संपूर्ण विवरण, जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत राजसमंद जिले में पूर्व में स्वीकृत हुई योजनाओं की प्रगति, खारी फीडर द्वारा नन्दसमंद बांध के अतिरिक्त पानी को राजसमंद झील भरने की डीपीआर बनाने की प्रगति रिपोर्ट, अतिक्रमण के मामले भेजे गये उन पर क्या कार्यवाही हुई, प्रधान मंत्री फसल बीमा के अन्तर्गत कितने किसानों ने लाभ प्राप्त किया एवं कितनी राशि का वितरण किया गया, टीकाकरण की स्थिति जैसे कई विषयों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जवाब तलब कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वर्चुअल बैठक में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, सीईओ निमिष गुप्ता, सदस्य कर्णवीर सिंह राठौड़, लीलेश खत्री, नन्दलाल सिंघवी, तिलक सिंह रावत सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के समापन पर सांसद ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।