सेलागुड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल में कलक्टर ने आमजन की समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान
सुबह जल्दी आस-पास के गांवों में घर-घर जाकर सुनी जनसमस्याएं
ग्रामीणों ने कहा- पहली बार किसी कलक्टर ने हमारे गाँव में किया रात्रि विश्राम, पहली बार कलक्टर इस तरह सीधे घर तक आए
राजसमंद । कलक्टर डॉ भंवर लाल का गांवों में रात्रि चौपाल करना, फिर उसी गाँव में रात्रि विश्राम करना और सुबह-सुबह घरों तक जाकर लोगों से समस्याएं पूछना जिले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल आमेट ब्लॉक की सेलागुड़ा ग्राम पंचायत पहुंचे। रात्रि चौपाल में समस्याएं सुनकर गाँव में ही रात्रि विश्राम किया। इससे पहले मोही में भी रात्रि विश्राम कर चुके हैं।
गुरुवार को गाँव में पहुंचते ही रात्रि चौपाल से पहले कलक्टर ने सेलागुड़ा के पास स्थित शिवनाल में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित टंकी देखी और दिशा-निर्देश दिए। भील बस्ती में पहुँच कर कलक्टर ने शिक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही आंगनवाड़ी, प्रसूताओं के लिए उपलब्ध व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था आदि पर ग्रामीणों से फीडबैक लिया। अनेरी में पहुँचने पर कलक्टर नन्हे बच्चों से मिले और शिक्षा पर बात की। ग्रामीणों को बच्चों को स्कूल अवश्य भेजने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके अलावा यहाँ कलक्टर ने ग्रामीणों से पेयजल, विद्युत, सड़क, स्वास्थ्य, पेंशन आदि व्यवस्थाओं पर बात की। इसके अलावा कलक्टर ने आम जन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से विस्तारपूर्वक पूछा। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ साथ मौजूद रहे।
रात्रि चौपाल में सुनी समस्याएं
कलक्टर 7 बजते ही सेलागुड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय के नजदीक आयोजित रात्रि चौपाल में पहुँच गए। यहाँ एडीएम नरेश बुनकर, आमेट एसडीओ रक्षा पारीक, सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आदि पहले से मौजूद थे। कलक्टर ने सर्वप्रथम उपस्थित जनसमुदाय को अभिवादन कर सभी का स्वागत किया। इसके बाद आमजन ने शिकायतें देने का सिलसिला शुरू किया। लोगों ने राजस्व, विद्युत, पेयजल सप्लाई, राशन कार्ड में त्रुटि, बीपीएल में नाम जुड़वाने, सिंचाई संबंधित समस्याएं लेकर कलक्टर के समक्ष उपस्थित हुए। कलक्टर ने भी हाथों-हाथ अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलक्टर ने गाँव में ही रात्रि विश्राम किया। लोगों ने समस्याओं से राहत पाकर आभार व्यक्त किया।
सुबह जल्दी उठ कर फिर निकल पड़े निरीक्षण पर
जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल शुक्रवार सुबह जल्दी उठ कर फिर से सेलागुड़ा और आस-पास के गांवों में निरीक्षण कर निकल पड़े। उन्होंने सेलागुड़ा ग्राम पंचायत के खारा ग्राम में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया और श्रमिकों से समस्याओं पर बात की। सेलागुड़ा के समीप चंद्रभागा नदी में चल रहे अवैध खनन एवं शमशान भूमि पर अतिक्रमण का मौका मुआयना कर कार्रवाई के निर्देश दिए। सियाना स्थित श्री धेनु गोपाल गौशाला का निरीक्षण कर गोवंश को उपलब्ध सुविधाओं को देखा और गोवंश के लिए पर्याप्त छाया, पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए। बायो गैस प्लांट को भी देखा। इसके बाद आमजन से पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया।
लोगों तक सीधे पहुंच रही सरकार
कलक्टर को अपने बीच पाकर और गाँव में ही रात्रि विश्राम के बाद सुबह दौरे पर देख आमजन को भी राहत की अनुभूति हुई। जिन समस्याओं को लेकर उन्हें अक्सर कलेक्ट्रेट आना पड़ता है, उन समस्याओं को सुनने सरकार सीधे चलकर उनके गाँव तक आ रही है।