रसराज महोत्सव 2023 के पोस्टर का कलेक्टर ने किया विमोचन


राजसमन्द @RajsamandTimes। जिला प्रशासन, विश्वास संस्थान एवं ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (रूडा) के संयुक्त तत्वावधान में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक नाथद्वारा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हस्तशिल्प उत्पादों के विपणन एवं प्रदर्शनी रसराज महोत्सव 2023 के पोस्टर का विमोचन राजसमंद ज़िला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने किया।
ज़िला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी की प्रेरणा से नगर के शिव मूर्ति परिसर में सात दिवसीय आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के ख्यातनाम हस्तशिल्पी अपने बेहतरीन उत्पादों के साथ भाग लेंगे।
रसराज महोत्सव श्रीनाथ क्राफ्ट बाजार में आगंतुकों के मनोरंजन हेतु रोजाना सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें पर्यटन विभाग राजस्थान के सहयोग से विभिन्न ख्यातनाम कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
राष्ट्रीय स्तर के इस हस्तशिल्प महोसत्व में देश के विभिन्न प्रदेशों की लगभग 100 से अधिक स्टॉल्स द्वारा हस्तशिल्प की बेजोड़ कलाकृतियां , रंग बिरंगे परिधान, बांस व बेंत के फर्नीचर, टेराकोटा, लखनऊ की चिकनकारी, जयपुर की ब्लू पोटरी, बंधेज, सहारनपुर का फर्नीचर, बनारसी साड़ियां, सहित मिट्टी व चमड़े के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी।
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने रसराज महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर के हस्तशिल्प मेले का उद्देश्य यह है कि देश के विभिन्न प्रांतों के शिल्पकारों को उनके उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विपणन के लिये एक मंच उपलब्ध करवाना है ।
रसराज महोत्सव का आयोजन प्रभु श्रीनाथजी की पावन नगरी नाथद्वारा में किया जा रहा है नाथद्वारा में प्रतिदिन हजारों पर्यटक एवं दर्शनार्थी आते है और मेला स्थल भी नगर के 100 फिट रोड स्थित शिव प्रतिमा के पास रख गया है।
रसराज महोत्सव श्रीनाथ क्राफ्ट बाजार 2023 में हस्तशिल्प उत्पात वाजिब दामो में मिलेंगे, वहीं आभूषणों एवं वस्त्रों की विस्तृत श्रृंखला के साथ किड्स जोन ओर स्वादिष्ठ खान पान के लिये फूड कोर्ट भी बनाया जा रहा है। महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क रहेगा और प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से रात्रि 10 बजे तक आमजन इसका लाभ उठा सकेंगे ।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा, उपखंड अधिकारी नाथद्वारा मनमोहन शर्मा और निदेशक विश्वास संस्थान शेखर कुमार, दिनेश श्रीमाली, संयोग यादव उपस्थित रहे।