स्वच्छता अभियान : 25 अक्टूबर को राजसमंद जिले में एक लाख से अधिक व्यक्ति करेंगे श्रमदान

कलक्टर ने देर शाम सभी एसडीओ, बीडीओ, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों की वीसी लेकर अभियान को सफल बनाने के दिये दिशा निर्देश

राजसमंद टाइम्स। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने अपने विशेष सफाई अभियान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध और गंभीर हैं। 25 अक्टूबर, शुक्रवार को पूरे सम्पूर्ण जिले में विशेष सफाई अभियान के दसवें और अंतिम दिन वृहद स्तर पर श्रमदान किया जाएगा जिसमें जिसमें हर नगर निकाय, ग्राम पंचायत की भागीदारी होगी, हर वर्ग का साथ लिया जाएगा। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि अभियान के तहत 25 अक्टूबर को जिलेभर में एक लाख व्यक्ति श्रमदान करेंगे जिसके लिए प्रशासन द्वारा विस्तृत प्लान बनाया जाकर तैयारियां तेज कर दी गई है।

जिला कलक्टर असावा ने मंगलवार देर शाम तक वीडियो कॉन्फ्रेंस लेकर अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आदि से चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, एसीईओ सुमन अजमेरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जय प्रकाश चारण आदि उपस्थित रहे।

वीसी में कलक्टर ने समाज के सभी वर्गों किसान, महिलाओं, व्यवसायी, स्टूडेंट, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि आदि को साथ लेकर यह अभियान सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र चिन्हित कर अलग-अलग समूहों को स्वच्छता हेतु अलग-अलग स्थान आवंटित करने और जन सहयोग से अभियान को सफल बनाने की बात कही। सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को हर ग्राम पंचायत में अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए प्रभावी प्लान बनाकर लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान के बाद जिले की तस्वीर बदलनी चाहिए और धरातल पर व्यापक असर दिखना चाहिए। यह अभियान महज औपचारिकता नहीं है, इसे पूरी निष्ठा, कर्मठता और तन्मयता से सफल बनाना है।

जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा ने बताया कि जिले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा इसमें व्यापक तौर पर योगदान दिया जा रहा है। इसके लिए सभी उपखंड में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अभियान में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।

इधर नगर परिषद राजसमंद कार्यवाहक आयुक्त तरुण बाहेती से चर्चा करते हुए उन्होंने संसाधनों की उपलब्धता, कार्मिकों की संख्या सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। बाहेती ने बताया कि पहले से ही ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करेंगे जहां वर्षों से कचरे के ढेर जमा है या जहां लंबे अरसे से ढंग से सफाई नहीं हुई, ऐसे स्थानों पर प्रभावी तौर पर सफाई अभियान चला कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। टीमें गठित कर उन्हें वार्ड वाइज तैनात करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 8 जेसीबी और 10 ट्रेक्टर उपलब्ध हैं, इस पर कलक्टर ने कहा कि वे अपने स्तर से अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था कराएं, बस अभियान धीमा न पड़े।

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता ही असली सेवा है, जनहित के कार्य करने से आत्मिक शांति की अनुभूति होती है, सभी मन लगाकर इसमें काम करें। यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी स्वयं भी इसमें जुटे, ऐसा न हो कि कनिष्ठ कार्मिक या अधिकारी सफाई करें और आप खड़े होकर देखें, आप स्वयं भी फील्ड में उतरें और स्वच्छता का संदेश दें।