शिक्षण संस्थानों में 23 फरवरी को आयोजित होगा चिरंजीवी संवाद, योजना को घर – घर पहुंचाने हेतु विभाग की अभिनव पहल

राजसमंद @RajsamandTimes। मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी घर – घर पहुंचाने के उदे्श्य  से शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले के प्राईवेट एवं सरकारी कॉलेज एवं उच्च माध्यमिक स्कूलो में एक ही दिन में अभियान के तहत विभागीय अधिकारी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता विद्यालयो में जाकर चिरंजीवी संवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे और योजना की विस्तार से जानकारी देंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश  चन्द्र शर्मा ने बताया कि यह राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है जिसका लाभ जिले में निवासरत सभी परिवारो को मिले इसके लिये विभागीय प्रयासो की कड़ी में यह एक महत्वपूर्ण अभियान है। जानकारी में एक रूपता के लिये जिला स्तर से पॉवर पोईन्ट प्रजेन्टेशन तैयार कर अभियान में सहभागी अधिकारी और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को उपलब्ध करवाया गया है तथा ब्लॉक स्तर पर सभी का आमुखीकरण किया गया है।
उन्होंने बताया की योजना के तहत आमजन को गंभीर बीमारियों में लाखों रुपए का उपचार कैशलेस प्रदान कर राहत दी जा रही है तो वहीं दुर्घटना में यह योजना परिवारो को सम्बल दे रही है। योजना से कोई परिवार वंचित ना रहे इसके लिये छात्र – छात्राओं को चिरंजीवी संवाद के माध्यम से जानकारी दी जायेगी, तथा उन्हे चिरंजीवी दूत के रूप में तैयार किया जायेगा जो अपने घर – परिवार के साथ ही आस – पड़ौस के परिवारों को योजना की जानकारी देकर पंजीयन के लिये प्रेरित कर सके।


संवाद के तहत योजना में पात्र परिवार, पंजीयन की प्रक्रिया, लाभ लेने प्रक्रिया, योजना में पंजीकृत सरकारी और प्राईवेट चिकित्सा संस्थानो की जानकारी के साथ ही योजना का लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्या और समाधान के लिये टोल फ्री नम्बर की जानकारी विस्तार से जानकारी दी जायेगी।  संवाद आयोजन की सफलता के लिये अभियान में सहयोगी सभी अधिकारी – कार्मिको को एक – दो दिन पहले सम्बन्धित कॉलेज – स्कूल में जाकर चिरंजीवी संवाद के आयोजन का उदे्श्य एवं आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया है।