राजसमन्द। राजसमन्द नगर क्षेत्र के अनुव्रत भवन के ऑडिटोरियम में बाल दिवस मनाया गया। संस्था प्लान इंटरनेशनल इण्ड़िया चौप्टर द्वारा रैकिट स्वास्थ बनेगा इण्ड़िया के सहयोग से भव्य बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेजिक शोए लोक नृत्य एवं नन्हें बालक और बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुतीकरण एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, उपनिदेशक नन्दलाल मेघवाल मंे उपस्थित रहे साथ ही राजसमन्द क्षेत्र के विद्यालयों से उपस्थित 200 छात्र और छात्राओं ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ शुरू की गई। इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी जाट ने अपने बहुमूल्य विचार भी रखते हुए कहा कि प्लान इंडिया संस्था द्वारा रीच ईच चाडल्ड परियोजना के माध्यम से राजसमन्द्र क्षेत्र के कुपोषण से पीड़ित परिवारों लाभ दिलाने को सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। हमारे क्षेत्र में महिलाएं अपने स्वयं के खान-पान पर ध्यान नहीं देतीं जिससे वे कुपोषण की शिकार हो जाती है और उनमे खून की कमी हो जाती हैं। उचित पोषण के अभाव में गर्भवती माताएँ स्वयं तो रोग ग्रस्त होती ही हैं साथ ही होने वाले बच्चे को भी कमजोर और रोग ग्रस्त बनाती हैं। प्लान इंडिया संस्थान के रीच ईच चाइल्ड परियोजना के प्रयासों से क्षेत्र में जागरूकता फैलेगी और बदलाव आएगा हमारी सुभकामनाए संस्थान के साथ है साथ है जिला कलेक्टर श्री नीलाभ सक्सेना ने परियोजना के लिए अपने बहुमूल्य विचार प्रकट किए।
इस अवसर हैल्थ हाइजीन एंड न्यूट्रिशन विषयत पोस्टर प्रतियोगिता के राजसमन्द एवं कुम्भलगढ के विजेता प्रतिभागी बच्चो को विशेष रूप से आमंत्रित कर पुरूस्कृत किया गया। वहीं मुख्य अतिथि श्रीमती रतनीदेवी जाट द्वारा हाईजीन कीट का विमोचन किया गया जिसे जिले के समस्त महात्मा गांधी विद्यालयों में वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था प्लान इण्डिया के स्टेट मेनेजर अनुप श्रीवास्तव राजसमन्द ब्लॉक ऑफिसर राहुल शाकद्वीपीय व कुम्भलगढ व राजसमन्द के समस्त कम्युनिटी न्यूट्रीशन वर्कर उपस्थित थे।
बाल दिवस पर जिला कलेक्ट्री में प्रदर्शनी का किया आयोजन
जिला कलेक्ट्री में बाल दिवस नेहरू जी के जन्मदिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें नेहरु जी द्वारा राजस्थान का भ्रमण व निरीक्षण के दौरान उदयपुर जनसभा को संबोधित करते हुए उदयपुर पैलेस में मीटिंग जैसलमेर में ग्रामोद्योग का निरीक्षण जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम का शिलान्यास पिलानी के इंस्टिट्यूट में मशीनरी की जानकारी लेते हुए इस प्रकार लिए गए फोटो द्वारा जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई। प्रदर्शनी का जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना व अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरन शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बाल दिवस पर विद्यालय के बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।