राजसमंद से जुड़े जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारी
राजसमंद । विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने सोमवार सुबह सभी सम्भागीय आयुक्त और जिला कलक्टर की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक लेकर समीक्षा की। राजसमंद वीसी कक्ष में जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल, एडीएम नरेश बुनकर, एसीईओ प्रमोद दवे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव ने विभागवार योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। साथ ही योजनावार सबसे कम प्रगति करने वाले जिलों को प्रगति सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रोन डेमो में अधिकाधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर भी निर्देशित किया। मुख्य सचिव ने प्रति कैंप आमजन की उपस्थिति एवं पंजीयन का औसत बढ़ाने, योजनाओं में प्रगति बढ़ाने, विकसित भारत का संकल्प दिलाने, अभिनंदन पत्र, हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करने, पुरस्कार वितरण को गंभीरता से लेने आदि के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कैंपों से पहले प्रभावी तैयारियां करने की भी बात कही जिससे इनका सफल आयोजन हो सके। उन्होंने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ वीडियो समय पर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। इसके बाद कई सम्भागीय आयुक्तों और जिला कलक्टर से चर्चा की। जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने की भी बात कही।