राजसमंद। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ सीपी जोशी के प्रयासों से जिले के नाथद्वारा अस्पताल में 220 सिलेण्डर क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट जल्द डीआरडीओ व एनएचऐआई के सहयोग से प्रारंभ होगा। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नाथद्वारा ने बताया कि इस प्लांट के लिए पाईप लाईन कार्य कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिये एनएचऐआई की टीम ने बुधवार को इसका निरीक्षण, मौका मुआयना भी कर लिया है। एनएचऐआई का पाईप लाईन कार्य पूर्ण होने के बाद ऑक्सीजन प्लान्ट को डीआरडीओ द्वारा स्थापित किया जायेगा। इसके साथ ही यह प्लांट जल्द ही 15 दिन में प्रारंभ होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 72 कोरोना संक्रमित मरीज है। जिनको ऑक्सीजन दी जा रही है। नए प्लांट में एक हजार एलपीएम के लगने के बाद इसकी क्षमता बढ़ जाएगी और ऑक्सीजन का और अधिक मात्रा में उत्पादन होगा। जिससे कि यहां के हॉस्पिटल में रोगियों के लिए सुलभता हो सकेगी। वर्तमान में नाथद्वारा हॉस्पिटल में प्रतिदिन 130 से 150 सिलेण्डर की आवश्यकता होती है। जिस कारण से अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेण्डर बाहर से मंगाने पड़ते है। इस प्लांट के चालू होने से चिकित्सालय में कोरोना रोगियों को बेहत्तर चिकित्सा प्राप्त होने के साथ ही ऑक्सीजन की कमी दूरी होगी। पूर्व में इस चिकित्सालय की क्षमता 44 ऑक्सीजन सिलेण्डर की थी।
उल्लेखनीय है कि नाथद्वारा हॉस्पिटल को विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी ने कोविड केयर हॉस्पिटल घोषित करवाया था। जिससे केन्द्र सरकार द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से ऑक्सीजन प्लांट के लिए मंजूरी दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।