राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कार्य करना जानता है, आज जो भाजपा पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है वह सभी कार्यकर्ताओं की बदौलत ही है। कार्यकर्ता हमेशा से ही मानवसेवा को ध्यान में रखते हुए पार्टी का कार्य करता है राजसमन्द भाजपा का पारंपरिक जिला रहा है ,इसमें कभी पूर्ण बहुमत मिला तो कभी मिलाजुला परिणाम मिला है लेकिन राजसमन्द जिला प्रदेश में संगठन के तौर पर हमेशा से अच्छा कार्य करता आया है । संगठन के पांच क कार्यक्रम, कार्यकर्ता,कार्यकारिणी, कोष व कार्यालय तथा भाजपा के तीनों आयाम संगठन, रचना,व आंदोलन सभी जिले में पर्याप्त रूप से है । भाजपा संगठन दूसरे संगठन से अलग है , क्योंकि भाजपा राजनीति के साथ ही मानव सेवा व वसुधैव कुटुंब कम के मंत्र को सर्वो परी स्थान देता है और एक सशक्त संगठन राजनीति के प्रत्येक प्रश्न का उत्तर भी अपने आप ही मिल जाता है और यही पहचान भाजपा संगठन की भी है । मोदी जी के सात सूत्र है सेवा भाव,संतुलन, संयम,समन्वय, सकारात्मकता, संवेदन शीलता और संवाद इन सभी के समावेश से ही आज केंद्र में भाजपा की सरकार को 8 वर्ष पूर्ण हो चुके है ।
जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने नाथद्वारा में आयोजित राजसमन्द भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में सभी पदाधिकारियों के समक्ष कही , इससे पूर्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मजयंती के अवसर पर प्रमोद गौड़ ने उनकी जीवनी सभी पदाधिकारियों के समक्ष बताई गई , इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया व अपने उद्बोधन में जिले भर में हुए कार्यो का प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष पेश किया गया और कहा कि प्रदेश से आने वाले प्रत्येक कार्यक्रम जिले में सभी स्थानों पर आयोजित हो रहे है तथा संगठन की बूथ सरंचना लगभग पूर्ण हो चुकी है इसके बाद जुलाई महीने में आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि ये कार्यक्रम भी हम सभी मंडल स्तर व जिला स्तर पर आयोजित करने वाले है ।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व राजसंमद सांसद दिया कुमारी ,सुशील कटारा, प्रदेश उपाध्यक्ष व उदयपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, राजसंमद संगठन प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान,कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, महेश प्रताप सिंह चौहान, पूर्व विधायक हरि सिंह रावत,बंशी लाल खटीक ,जिला प्रमुख रतनी देवी ,उप जिला प्रमुख सोहनी देवी,नंद लाल सिंघवी ,गोपाल कृष्ण पालीवाल,महेन्द्र सिंह चौहान, राम लाल जाट,सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक समाप्ति के बाद जिलाध्यक्ष बारहठ के पुत्र पर बाहर से आये युवकों द्वारा कहासुनी बाद चाकू से हमला कर घायल करने के समाचार है। घायल को उदयपुर रेफर किया गया है व हमलावर को नाथद्वारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।