राजसमंद। जिले भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लगातार हो रही मौतों एवं जनहानि पर भाजपा ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। इसको लेकर शुक्रवार को भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला प्रशासन से मिला । जिले भर में चिकित्सीय हालात पर वार्ता कर समुचित प्रबंध के लिए आग्रह किया।
जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा जिला महामंत्री सुनील जोशी ने कहा कि प्रतिनिधि मण्डल ने अतिरिक जिला कलेक्टर कुशल कोठारी से जिले भर में बढ़ रहें कोविड को लेकर जिले के चिकित्सीय इंतजाम और व्यवस्थाएं ठीक और सुचारू हो और लोगो को तुरन्त राहत मिल सके और होस्पिटल में ऑक्सिजन, बेड की उपलब्ध्ता और 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओं के वेक्सीनेशन को लेकर चर्चा की। साथ ही जिले की विभिन्न सीएचसी सेंटर में प्राथमिक उपचार ठीक प्रकार से प्रारंभ हो और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ रहे इस महमारी पर सीएचसी सेंटर के माध्यम से व्यापक टीकाकरण व जनजागरण हो एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता का ठीक से प्रबंध के साथ चालू करने का आग्रह किया। वहीं आम आदमी के बैंकों की मंथली प्रिमियम, बिजली व पानी के बिलों में राहत के साथ शिथिलता का आग्रह किया गया है।
प्रतिनिधि मंडल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण पालीवाल, महामंत्री सुनील जोशी, मंत्री रामलाल जाट, कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, भाजपा नगर अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, नगर परिषद नेता के प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत आदि शामिल थे।