जनकल्याण की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिलेगा – अविनाश गहलोत, केबिनेट मंत्री
विधायक विश्वराज सिंह ने की आम जनता से भाजपा को वोट देने की अपील
एक दर्जन पंचायतों में किया जनसंपर्क
राजसमंद @RajsamandTimes। भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ ने पी एम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदीजी ने राजसमंद से प्रत्याशी बनाकर मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है उस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा की राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं पर सभी मिलकर चर्चा करेंगे। समस्याओं के समाधान के लिए जरूरत पड़ी तो में संसद तक अपनी बात पहुंचाऊंगी।
जैतारण विधानसभा की लालपुरा, सबलपुरा, सेंदड़ा, झाला की चौकी में जनसंपर्क करते हुए महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ और मारवाड़ का यह रिश्ता 550 सौ साल से चला आ रहा हैं। भक्त शिरोमणि मीरा बाई के आशीर्वाद से यह रिश्ता अब और भी मजबूत होगा। जब जब मेवाड़ और मारवाड़ ने कुछ मिलकर काम किया है तब तब इतिहास बना है। मेवाड़ ने कहा की सफलता का मार्ग सत्य और धर्म से ही होकर जाता है।
केबिनेट मंत्री और जैतारण विधायक अविनाश गहलोत ने कहा कि लोक कल्याण और जनकल्याण की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिलेगा। भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ की तरफ से आश्वस्त करते हुए उपस्थित आमजन से कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं पर हम मिलकर कार्य करेंगे और ज्यादा को ज्यादा लाभ दिलवाएंगे। गहलोत ने पेयजल, रोड़ और अन्य विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि पिछली बार क्षेत्र में भरपूर कार्य हुए थे और बाकी बचे हुए कार्य इस बार पूरे हो जाएंगे।
नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने 26 तारीख को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करते हुए कहा की यह लोकतंत्र का अनूठा पर्व है जो पांच वर्ष में एक बार आता है। हमें भाजपा के पक्ष में मतदान करके पीएम मोदी के मजबूत भारत के सपने को साकार करना है।
बाद में झाला की चौकी, बिराठिया खुर्द, नानडा, रेलडा, रातडिया, नाहरपुरा, प्रतापगढ़, सुमेल, बाबरा, रास और निमाज में विधायक अविनाश गहलोत के नेतृत्व में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर पार्टी के समस्त पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे।
शुक्रवार को भी होगा जैतारण के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क –
19 अप्रैल शुक्रवार को भी जैतारण विधानसभा के गुड़िया, सबलपुरा, दीपावास, बर, कोट आदि पंचायतों में भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी, केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करेगी।