नाथद्वारा। कनक कमल ट्रस्ट के पक्षी मित्र अभियान द्वारा भीषण गर्मी एवं वर्षा ऋतु के आरंभ को देखते हुए पक्षियों के लिए सुरक्षित घरौंदे एवं उनके दाना पानी की आवश्यकता को देखते हुए प्राकृतिक स्थलों में गोस्वामी इंद्रदमन महाराज की आज्ञा एवं विशाल बावा की प्रेरणा से श्रीजी प्रभु की गौशालाओं में विशेष रुप से नाथूवास गौशाला, उपली ओडन गौशाला, निचली ओडन बाग, मुखिया जी की बाड़ी आदि प्राकृतिक स्थलों मैं 251 परिंडे, घोसले एवं दाना स्टैंड आदि विभिन्न आकार प्रकार के परिंडे एवं घोंसले कनक कमल ट्रस्ट के सेवक एवं सदस्य श्री गिरीश व्यास एवं श्री कृष्ण गोपाल गुर्जर द्वारा गौशाला एवं बागों में जाकर परिंडे, घोसले, दाना स्टैंड को बांधा गया एवं वितरण किया गया।
इस अवसर पर नाथुवास गौशाला के हेड ग्वाल महेश गुर्जर, अशोक गुर्जर, लोकेश गुर्जर,ऑडन गौशाला के ग्वाल रमु दाजी गुर्जर, विजय गुर्जर आदि उपस्थित थे!
पक्षी मित्र अभियान के तहत कनक कमल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न स्थलों पर लगभग 1000 परिंडे घोसले एवं दाना स्टैंड बांधे जाएंगे एवं उनका वितरण किया जाएगा।