विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी ने किया आयुर्वेद चिकित्सालय के नवीन भवन का लोकार्पण
नाथद्वारा। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सी.पी. जोशी ने कहा कि आपने मुझे जो जिम्मेदारी प्रतिनिधि विधायक होने के नाते दी है उसे मैं उसे निभाने और पूर्ण करने का पूरा प्रयास करूंगा साथ ही आपसे भी यह अपेक्षा है कि आप अपने कार्य से इस चिकित्सालय को गरिमामय स्थान दिलाएं।
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी ने आज शनिवार को जिले के नाथद्वारा में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के नवीन भवन का लोकार्पण समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये यह बात कही ।
उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम में कहा कि राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय शहर का बहुत पुराना आजादी से पहले का चिकित्सालय है एवं इसकी एक गरिमा है । इस गरिमा के अनुरूप और अच्छा कार्य करके आयुर्वेद चिकित्सालय का नाम आगे बढ़ाएं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सुनियोजित व संतुलित विकास करने के प्रयास किये गये और आगे भी किये जायेंगे । जिससे कि यहां के आमजन को इन कार्याे का लाभ मिल सके ।
इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत् प्रारंभ किया गया व अतिथियोें का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन मनीष राठी , नाथद्वारा वाइस चेयरमैन श्याम लाल गुर्जर ,नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र आंचलिया, मदन मोहन मालवीय महाविद्यालय के प्राचार्य दीक्षित ,आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक वीरेंद्र महात्मा सहित आयुर्वेद विभाग के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।