पंचायत समिति खमनोर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बैठक में दी ग्रामीणों को विभागीय कार्रवाई की जानकारी
खमनोर । राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरोटोलरेन्स नीति को सुचारू रूप से लागू करने की मन्शा के अनुरूप महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में आमजन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से “विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
अभियान के तहत उप महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर, रेंज उदयपुर के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण एवं मन्शाराम पुलिस निरीक्षक मय चौकी ब्यूरो का जाब्ता हेड कॉन्स्टेबल गोविन्द नारायण , कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल भंवरदान , यशवन्त सिंह द्वारा खमनोर स्थित पंचायत समिति सभागार में आमजन की उपस्थिति में मिटींग ली गई तथा भ्रष्टाचार निवारण के अभियान में सहयोग करने एवं भ्रष्ट लोक सेवकों के विरूद्ध कार्यवाही करवाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही ब्यूरो के हेल्पलाईन नम्बर एवं व्हाट्सप नम्बर के पोस्टरों को सरकारी / सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किये गए एवं ब्यूरो के हेल्पलाईन नम्बर 1064 एवं व्हाट्सप नम्बर 9413502834 के बारे में आमजन को विस्तृत जानकारी दी गई।
एसीबी द्वारा आयोजित इस जागरूकता बैठक में पंचायत समिति खमनोर उप प्रधान वैभव राज सिंह चौहान, विकास अधिकारी हनूवीर विश्नोई भी मंचासीन रहे व मार्बल व्यवसायी, किराणा व्यवसायी, कृषक वर्ग,पत्रकार वर्ग, परिवहन व्यवसायी, मजदूर वर्ग और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।