नाथद्वारा@राजसमन्द टाइम्स। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ सीपी जोशी 3 जून से 9 जून तक नाथद्वारा विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। उप सचिव श्री कृष्ण से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा अध्यक्ष 3 जून शनिवार को जयपुर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर साढ़े तीन बजे राजकीय वाहन द्वारा वाया भीलवाडा नाथद्वारा पहुचेंगे। सायं 4 बजे नाथद्वारा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ओम जी शर्मा के निधन पर परिवार को सांत्वना देने हेतु उनके निवास लोढा कॉम्प्लेक्स, नई सड़क, नाथद्वारा पर पधारेंगे। तत्पश्चात सायं 05:00 बजे मन्दिर मण्डल नाथद्वारा द्वारा स्वतंत्रता सैनानी स्व. नरेन्द्रपालसिंह चौधरी राज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाथद्वारा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर सायं 6.30 बजे मन्दिर मण्डल वल्लभ विलास परिसर में आयोजित कर्मचारी संघ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।
यात्रा के दूसरे दिवस 4 जून रविवार को देलवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम शिशवी, सालोर में सायं 4 बजे विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर 7 बजे नाथद्वारा के प्रस्थान करेंगे।
यात्रा के तीसरे दिवस 5 जून सोमवार को नाथद्वारा से प्रातः10 बजे खमनोर पंचायत समिति के ग्राम फतेहपुर में विकास कार्यो का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
दोपहर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर सायं 5 बजे गुंजोल, कोठारिया रोड पर राजसमन्द जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. द्वारा आयोजित पशुपालक सम्मेलन एवं नवीन डेयरी संयंत्र के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे। इसी प्रकार 6 जून मंगलवार को प्रातः 10.15 बजे नारायण चौक, सुखाडिया नगर में भगवान परशुराम पार्क के शिलान्यास समारोह में भाग लेने के पश्चात 11.30 बजे देलवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम उपली ओडन में श्रीनाथजी कृषि महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 3 बजे रेलमगरा पंचायत समिति के ग्राम सादडी में विकास कार्यो का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
7 जून बुधवार को प्रातः 10.15 बजे खमनोर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झालों की मदार में विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे । दोपहर 4 बजे देलवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करोली में विकास कार्यो का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 8 जून गुरुवार को प्रातः 11 बजे खमनोर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सगरूण में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे व दोपहर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर सायं 5.30 बजे मोलेला में महाराणा प्रताप एवं महाराणा पुंजा सर्किल बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे। सायं 6.30 बजे नाथद्वारा के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 9 जून शुक्रवार को प्रातः 10 बजे जयपुर के लिए पुनः प्रस्थान करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी की सात दिवसीय नाथद्वारा यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम उत्सव होटल, नाथद्वारा में रहेगा एवं विशेषाधिकारी मनीष जोशी यात्रा के दौरान साथ रहेंगे।