राजसमन्द@RajsamandTimes।नेहरू युवा केन्द्र राजसमंद द्वारा आमंत्रित किये गये राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवकों के आवेदन की तिथि को विस्तारित कर अब 24 मार्च तक कर दी गई है। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने दी।
उन्होने बताया कि भारत सरकार युवाओं को स्वंयसेवक समूहों में संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सुदृढ करने में सहयोग के लिए युवाओं की सहभागिता करना चाहती है। उन्होनें बताया कि ऐसे युवाओं को स्वास्थ्य,शिक्षा, सफाई,लिंग एवं अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिये और विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पडने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिये कहा जा सकता है।
उन्होनें बताया कि इसके लिये शिक्षा न्युनतम सैकण्ड्ररी पास, आयु 01 अप्रेल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। कोई भी नियमित छात्र राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक के लिये आवेदन के लिए पात्र नही होगा आवेदक राजसमंद जिले की सम्बंधित पंचायत समिति का मूल निवासी होना अनिवार्य है। चयनित स्वयंसेवक की कार्यावधि 02 वर्ष यथा वर्ष 2023-2024 से 2024-2025 तक रहेगी। जिनको मानदेय रू 5000 प्रति माह होगा। यह न तो कोई वेतन भोगी रोजगार है और न ही इससे स्वंयसेवक विधिक रूप से सरकार से किसी प्रकार के रोजगार का दावा करने का अधिकारी नहीं होगा।
नेहरू युवा केन्द्र संगठन की विभागीय बेबसाईट WWW.nyks.nic.in पर योजना का विवरण एवं ऑनलाईन आवेदन प्रपत्र दिया गया है। आवेदक अन्तिम तिथि 24 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है।