नाथद्वारा@RajsamandTimes। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष व नाथद्वारा विधायक डॉ.सी.पी.जोशी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष प्रयासों से विकास का क्रम जारी है। डॉ जोशी द्वारा राज्य सरकार के बजट से समग्र शिक्षा अभियान के तहत 1करोड़ 56 लाख रुपये के कार्यो की स्वीकृति दिलाई गई है ।
जानकारी देते हुए निजी सचिव उत्तम शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के खमनोर व देलवाड़ा ब्लॉक के 16 विद्यालयों में कक्षा कक्ष की मरम्मत, चारदिवारी, शौचालय व रखरखाव के लिए 1 करोड़ 56 लाख रुपया राशि से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलौता,देलवाड़ा में 9 लाख,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी,देलवाड़ा में 10 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खंडवाली,देलवाड़ा में 8 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेबारियों की ढाणी,लाल मादरी में 8 लाख,राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय,करोली देलवाड़ा में 6 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलेरा भील बस्ती विद्यालय में 8 लाख,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिशवी,देलवाड़ा में 8 लाख,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,उठनोल में 14. लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बडा भाणुजा में 15 लाख,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोल,खमनोर में 15 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परावल,नाथद्वारा में 7 लाख,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामा में 12.लाख,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमा खमनोर में 12 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गूंजोल में 7 लाख,राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राकड़ का भीलवाड़ा, खमनोर में 3 लाख एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,मचिंद में 14 लाख रुपये के कार्य होंगे। स्थानीय जनता ने विधायक डॉ जोशी द्वारा लगातार किये जा रहे विकास कार्यों के प्रति आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।