राजसमंद। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने उदयपुर की बर्बर हत्या कांड के हत्यारों के भाजपा से संबंध के कांग्रेसी नेताओं के आरोपों को अपराधियों को बचाने का प्रयास बताया। आज पूरे प्रदेश में पीएफआई और तालिबान के फैल रहे परितंत्र के विरुद्ध जनता में भयंकर रोष है। कांग्रेसी नेताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि जनता के गुस्से का सामना कैसे करें। इसीलिए वे कुछ सार्वजनिक समारोह के फोटो के पोस्टर लगाकर बर्बर हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने स्व. कन्हैया लाल की फेसबुक पोस्ट में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं होने पर भी पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किए जाने को अत्यंत निंदनीय बताया। उसकी गिरफ्तारी असहमति, आलोचना और अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन था। उसे अकारण बंदी बनाए जाने के कारण वह कट्टर इस्लामवादियों का नरम लक्ष्य बन गया।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने राजस्थान में कट्टर इस्लामवादियों के परितंत्र के विरुद्ध प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर कड़ी चिंता व्यक्त की है। विगत 3 वर्षों में राजस्थान में नए उद्योग व्यवसाय नहीं के बराबर आए हैं। अब प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और कट्टर इस्लामवादियों के कारण निवेश का वातावरण रसातल में चला गया है। देश में सबसे अधिक बेरोजगारी का दंश झेल रहे प्रदेश में नया निवेश नहीं आने के कारण बेरोजगारी की समस्या और अधिक गंभीर होगी।