जिला जल स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक का आयोजन
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में जिला जल स्वच्छता मिशन की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी।
बैठक में जिला कलक्टर सक्सेना ने अधिकारियो को अधिकाधिक वर्षा जल संरक्षण करने, जल स्त्रोतों की सतत निगरानी रखने, जल स्त्रोतो में आने वाले नालो-नदी से अवरोध हटाने व अतिक्रमण मुक्त करने व जल जीवन मिशन योजना व अटल भुजल योजना की प्रगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। इसके साथ ही उन्होंने मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी भी ली।
इस अवसर पर समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता व सदस्य सचिव जनस्वा. अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि जिले के 1042 ग्रामों हेतु जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत कार्य योजना व प्रगति के साथ केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार 100 प्रतिशत जल संबंध में लाभान्वित कुल 83 ग्रामों मे से 27 ग्रामों में ‘‘ हर घर जल सर्टीफिकेशन‘‘ किये के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर अटल भुजल योजनान्तर्गत ब्लॉक राजसमन्द के 33 ग्राम पंचायतो पर वर्षामापी यन्त्र, पीजो मीटर, व जल सुरक्षा योजना, टेलीमैट्रीक डिजिटल वाटर लेवल रिकॉर्डर, एनालोग मेजरींग टेप, फिल्ड टेस्टिंग किट के बारे में विस्तृत जानकारी भुजल वैज्ञानिक सदीप जैन द्वारा प्रदान की गई। वाटर शेड व नरेगा के समन्वय से अधिकाधिक वर्षा जल सरंक्षण संरचना निर्माण पर चर्चा की गई।
बैठक में अधिक्षण अभियंता जन स्वा. अभि. विभाग शिवदयाल मीणा, अधीक्षण अभियंता वाटरशेड सी.पी. बागडी, अधिशाषी अभियंता लालसिंह मीणा, राम लाल मीणा, विमल प्रकाश सिसोदिया, सहायक अभियंता सुरेन्द्र बंसल, यशोदा नागर, राजकुमार बंजारा, भुजल वैज्ञानिक संदीप जैन, जिला सहयोग ईकाई शुभम बागोरा, प्रकाश बोलीवाल उपस्थित रहे।