विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. जोशी ने किया देलवाड़ा के ग्रामों का दौरा
देलवाडा में की जनसुनवायी और जनप्रतिनिधियों से किया संवाद
राजसमन्द । विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सी पी जोशी ने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान होकर अभावों से मुक्त कर यहां समग्र और सतुंलित विकास कार्य कराना हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य में कोई कमी नही रखी है ना आगे रखी जायेगी। हम सभी को मिलकर ऐसे प्रयास करने चाहिये कि हम हर क्षेत्र में अव्वल दर्जे के कार्य विजन के साथ दीर्घकालिक परिणाम को देखकर करें जिससे कि इसका लाभ सभी को प्राप्त हो सके । उन्होंने कहा कि दीर्धकालिक सोच और विजनरी सोच के साथ रोडमैप से कराये गये विकास कार्याे से समस्याओं, बाधाओं को समाप्त किया जा सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सी.पी. जोशी शुक्रवार को जिले के देलवाडा के ग्रामीण अंचलो के दौरे पर रहे। वहां धर्मशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और जनसमूह को जनसुनवाई और संवाद कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे।
देलवाडा में की जनसुनवाई निराकरण के दिये निर्देश , आमजन व जनप्रतिनिधियों से जानी समस्या
इस अवसर पर देलवाडा व अन्य क्षेत्रों के सरपंच गणों जनप्रतिनिधियों और आमजन के साथ संवाद किया और समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण समयबद्व रूप से निस्तारण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर स्थानीय देलवाडा के संरपंच गणों ने अपनी बात को विस्तार से रखा।
लाल मादड़ी में कन्या उपवन राबचा का निरीक्षण कर पौधारोपण किया
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सी.पी. जोशी ने लाल मादड़ी में कन्या उपवन राबचा का निरीक्षण कर पौधारोपण किया। उन्होंने विकास अधिकारी और तहसीलदार को कहा कि किस प्रकार से कार्य करे और किस प्रकार का पौधरोपण करें जिससे इसका लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर देलवाड़ा प्रधान कृष्णी गमेती, उपप्रधान खमनोर वैभवराज सिंह, पंचायत समिति सदस्य श्रवण सिंह, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, तहसीलदार , विकास अधिकारी सविता टी मौजूद रहे तथा निरीक्षण कर अधिकारियों से इससे संबंधित जानकारी ली।
विभिन्न स्थानों पर लोगों ने किया स्वागत
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष का मार्ग मेंं विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया तथा अपनी समस्याओं को रखा, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन समस्याओं की पूरी जानकारी सम्बंधित अधिकारियों से ली तथा समाधान के लिये व्यापक दिशा-निर्देश दिये।
मौजावतों का ढ़ाणा में सडक बनाने के दिये निर्देश
डाॅ. जोशी ने मार्ग मेें लोगों की मांग पर ग्राम पंचायत करोली मौजावतों का ढ़ाणा में पीडब्लूडी एक्सएन को 6 माह में सड़क बनाने के लिए निर्देश दिये।
रेबारियों की ढाणी में माताजी के दर्शन किये प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना , आमजन की समस्याओं को सुना
विधानसभा अध्यक्ष ने रेबारियों की ढ़ाणी में, चामुंडा माता मंदिर में माताजी के दर्शन किये और वहां मौजूद बच्चों से रुबरु हुए और पढ़ाई तथा पोषाहार आदि के बारे में रोचक सवाल पूछे और बच्चों से कविता भी सुनी व आत्मीयता से मिले। इसके बाद मंदिर में उपस्थित
लोगों को बालिका शिक्षा, बच्चों को पढ़ाने, डेयरी व्यवसाय में उनको लाभ प्राप्त हो सके इसके लिये पशुपालन करने के लिये कहा जिससे कि डेयरी उद्योग का लाभ भी यहां के लोगों को प्राप्त हो सके । इसके साथ ही उन्होंने रेबारियों की ढ़ाणी के मंदिर में मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. जोशी दोपहर तक देलवाड़ा के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों का निरक्षण का निरीक्षण किया । उन्होंने शिशवी में रीको एरिया को विकसिकत करने की संभावनाओं पर अधिकारियों से चर्चा का जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने देलवाड़ा के बिलोता में मनरेगा में बनने वाले खेल स्टेडियम की भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने मोके पर उपखंड अधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल, तहसीलदार हुकुम कुंवर, विकास अधिकारी आदि से इस सम्बंध में चर्चा कर उन्हें स्टेडियम में किस प्रकार से निर्माण कार्य किया जाना है, उस बारे में विस्तार से निर्देश दिए।
इस अवसर पर दौरे में स्थानीय जनप्रतिनिधि, व अन्य गणमान्यजन उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, विकास अधिकारी सविता टी, तहसीलदार सहित पीडब्ल्यूडी, बिजली, पानी आदि अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
——