प्रशासन, पुलिस व नगर परिषद के दल ने की कार्रवाई
-अचानक कार्रवाई होने से मौके पर मची अफरा-तफरी
राजसमंद। जिला मुख्यालय पर राजनगर क्षेत्र में मृत्यु होने पर अंत्येष्टि उपरांत कोरोना गाइड लाइन से परे जाकर भोजन व्यवस्था किए जाने पर प्रशासन, पुलिस एवं नगर परिषद ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मृतक के परिवार पर 10 हजार रूपए का जुर्माना लगाया एवं परिजनों को आगे भी इस तरह कोई भोज इत्यादि नहीं करने के लिए सख्त पाबंद किया।
इस आशय की सूचना मिलने पर तहसीलदार राजेन्द्र भारद्वाज के साथ पुलिस व नगर परिषद का संयुक्त दल तत्काल राजनगर स्थित कुम्हारवाड़ा पहुंचा जहां भोज चल रहा था। पूछताछ में पता चला कि कोई मृत्यु होने पर कुछ देर पहले ही अंत्येष्टि कर लोग घर लौटे एवं अंत्येष्टि में शामिल हुए लोगों को भोजन कराया जा रहा था जिसमें मृतक के परिवारजन, रिश्तेदार आदि लोग शामिल हो रहे थे। वहां सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं थी एवं लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे। अचानक प्रशासन एवं पुलिस के पहुंचने पर वहां हड़कंप एवं अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद तहसीलदार ने कोरोना महामारी के मौजूदा दौर में इस तरह भोजन कराने को गम्भीर लापरवाही एवं कोरोना गाइड लाइन का खुला उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके तहत तहसीलदार के निर्देश पर मौके पर मौजूद नगर परिषद के कनिष्ठ अभियन्ता गिरीराज माली ने मृतक के परिजन मांगीलाल प्रजापत पुत्र गंगाराम प्रजापत के नाम 10 हजार रूपए का जुर्माना लगाते हुए हाथों-हाथ जुर्माना राशि वसूल की। साथ ही मृतक के परिवार को आगामी दिनों में होने वाली किसी तरह की सामाजिक व धार्मिक रस्में सिर्फ सांकेतिक तौर पर निर्वहन करने एवं किसी प्रकार का भोज आदि नहीं करने के लिए पाबंद किया। इधर, प्रशासन व पुलिस ने क्षेत्रवासियों को साफ चेताया है कि यदि कोई गाइड लाइन की अवहेलना करते पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।