नाथद्वारा। नगर में पुण्यश्लोका लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रि-शताब्दी समारोह समिति के 6 दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन सोमवार सुबह साढ़े दस बजे गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक से रैली प्रारंभ हुई। रैली को श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर तेलीपुरा, नया राेड, बस स्टैंड, आइकॉनिक गेट की परिक्रमा करते हुए नानी जी का बाग होकर कुम्हारवाडा से माणक चाैक, चौपाटी, लाल बाजार, अहिल्या कुंड होते हुए पुनः विद्यालय पहुँची। रैली में विद्या निकेतन की छात्राएं अहिल्याबाई की झांकी सजाकर चल रही थी। रैली में शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ा बाजार, राजकीय उच्च माध्यमिक फाैज मोहल्ला, गर्ल्स स्कूल, सनराइज अकेडमी, सैंट मीरा, न्यू राइजिंग, दिशा पब्लिक, सरदार भगतसिंह गोविंद अकेडमी, दर्शन पब्लिक स्कूल, गोल्डन ड्रीम विद्यालय के बड़ी संख्या में विद्यार्थियाें ने भाग लिया। साथ ही हाई सैकंडरी स्कूल ऑडिटोरियम में शैक्षणिक संस्थाओं ने अहिल्याबाई के जीवन चरित्र पर नाटक की प्रस्तुतियां दी। नाट्य कार्यक्रम को देखने आए दर्शकों का मनमोह लिया हैं।
शोभायात्रा के प्रारंभ में मंदिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने कहा कि देवी अहिल्याबाई की न्याय व्यवस्था धनप्राप्ति के लिए नहीं थी। धारणाशक्ति एवं समझदारी अद्वितीय होने के कारण किसी भी बात का मर्म सहजता से ग्रहण करके सही व त्वरित निर्णय देने की क्षमता रखती थी। उनके आदेश मार्मिक होते थे। दिल्ली बादशाह का एक पत्र लेकर एक सेवक आया। उसने कहा कि पत्र बादशाह का है और स्वागत के लिए दो कदम आगे बढ़कर पत्र लेना चाहिए। तब देवी अहिल्याबाई ने निर्भयता से कहा कि श्रीमंत पेशवा ने बादशाह को जागीर दी है इस कारण उसके पत्र का इतना सम्मान करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं। कितना साहस एवं स्वाभिमान था अहिल्याबाई में था।
मंगलवार को हाेगा कवि सम्मेलन:-
अहिल्याबाई होल्कर के जन्म के त्रिशताब्दी वर्ष पर एक दिसंबर से 6 दिसंबर तक कार्यक्रम चल रहे हैं। कार्यक्रम में तीसरे दिन मंगलवार रात 8 बजे रिसाला चाैक में कवि सम्मेलन हाेगा। जिसमें कवि राम परिंदा मनावर, राहुल बजरंगी इंदाैर, सतीश आचार्य, नीतू बाफना, राणा राजस्थानी छाेटी सादड़ी, नरेंद्रसिंह रावल व कैलाश सालवी कविता पाठ करेंगें। वहीं बुधवार रात रसाला चाैक नाथद्वारा में रात 8 बजे भजन गायक प्रकाश माली व दिव्यांसू भीलवाड़ा की भजनसंध्या हाेगी।