राजसमन्द । गुरुवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने राजसमन्द जिले के प्रवास के दौरान देवगढ़ में पंचायत समिति कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान भी विधायक हरिसिंह रावत, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, समाजसेवी माधव जाट, मानसिंह बारहठ सहित अन्य उपस्थित रहे। मंत्री दिलावर ने इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इसमें सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
मंत्री दिलावर ने इस अवसर पर प्रदेश में चल रहे वृक्षारोपण अभियानों की प्रगति पर भी संतोष व्यक्त किया। राजसमन्द जिले ने 7 अगस्त 2024 को आयोजित प्रदेश स्तरीय वृक्षारोपण अभियान में तय लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इस उपलब्धि के लिए जिले के सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और अभियान में योगदान देने वाले नागरिकों को हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण संतुलन में मददगार होते हैं, बल्कि यह जल संरक्षण, भूमि के कटाव को रोकने और जैव विविधता को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। श्री दिलावर ने इस अवसर पर सभी से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनके संरक्षण के प्रति जागरूक रहें।
राजसमन्द जिले द्वारा प्राप्त 100 प्रतिशत वृक्षारोपण लक्ष्य प्रदेश के अन्य जिलों के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सभी की सामूहिक मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक सभी ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है, जिससे यह लक्ष्य समय पर पूरा किया जा सका है।
इस मौके पर पंचायत समिति देवगढ़ के अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।