राजसमंद टाइम्स। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, राजसमंद के छात्र-छात्राओं ने आईआईएम उदयपुर और पेसिफिक मेडिकल कॉलेज, उदयपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा के विभिन्न आयामों और करियर विकल्पों से परिचित कराना था।
प्रधानाचार्य घनश्यान मीना ने बताया कि आईआईएम उदयपुर के भ्रमण में 12वीं कक्षा के मानविकी के 34 विद्यार्थियों, 9वीं कक्षा के मानविकी के 31 विद्यार्थी और 9वीं कक्षा के अन्य 34 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों को आईआईएम के शैक्षणिक कार्यक्रमों, शोध कार्यों और संस्थान के शैक्षणिक वातावरण के बारे में जानकारी मिली, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरणा मिली।
इसके अलावा पेसिफिक मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के शैक्षणिक भ्रमण में कुल 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 12वीं और 11वीं कक्षा के विज्ञान संकाय, साथ ही 10वीं, 9वीं, 8वीं और 6वीं कक्षा के छात्र शामिल थे। प्रधानाचार्य और शिक्षकों के निर्देशन में यह शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। छात्रों ने इन दोनों प्रतिष्ठित संस्थानों से महत्वपूर्ण ज्ञान और अनुभव अर्जित किया, जो उनके शैक्षणिक और पेशेवर जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।