सेवा से सीखें थीम अंतर्गत चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप प्रारंभ


राजसमंद@RajsamandTimes। सेवा से सीखें थीम अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र , माय भारत एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले के आर. के. राजकीय चिकित्सालय , राजसमंद में इंटरशिप प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार रजक के मुख्य आतिथ्य,राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ .गोपाल कुमावत के विशिष्ठ आतिथ्य में शुभारंभ हुआ।
यह जानकारी प्रदान करते हुए केन्द्र के जिला युवा अधिकारी शुभम् पुरबिया ने बताया की चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप मेरा युवा भारत पोर्टल द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर एक्सपीरिंशल लर्निंग प्रोग्राम के तहत किया जा रहा हैं।
इसमें युवा स्वयंसेवक आभा आईडी बनाने, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के पंजीकरण , मरीजों को दवाई वितरण, ओ .पी. डी . प्रबंधन सहित कार्यालय कार्यों में सहयोग के साथ साथ चिकित्सालय में आने वाले मरीजों सहित आमजन को चिकित्सा विभाग की योजनाओं की जानकारी में सहयोग करेगे एवं सीखेंगे। यह इंटर्नशिप 15 अक्टूबर तक चलेगी जिसमे स्वयंसेवक प्रतिदिन 04 घण्टे कुल 120 घण्टे निः शुल्क सेवा देगें। स्वयंसेवक को इंटर्नशिप पूर्ण करने पर माय भारत द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
जिला चिकित्सालय के सहायक प्रोग्रामर राजेश कुमार व्यास ने स्वयंसेवको को सेवा के साथ साथ स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया साथ ही विषय विशेषज्ञों से जानकारी लेकर उनसे शिखने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर केन्द्र के कार्यक्रम सहायक हनवंत सिंह चौहान, प्रशासनिक सहायक रामेश्वर दयाल शर्मा, राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी शंकर लाल गाडरी सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्वयं सेवक उपस्थित थे।