जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

जिला स्तरीय समारोह में कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने किया ध्वजारोहण

राजसमंद। 78वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हर्षोल्लास से आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने ध्वजारोहण किया।

इस दौरान सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, समाजसेवी मान सिंह बारहठ, प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।
कलक्टर ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। कलक्टर ने परेड की सलामी ली और परेड निरीक्षण किया। इसके बाद मार्च पास्ट का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में  विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया। इन प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद दिलाया।

एडीएम नरेश बुनकर ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली 80 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर जिला न्यायाधीश ने किया जिला न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण

राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 07ः30 एएम पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राघवेन्द्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद द्वारा जिला न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर काछवाल ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया तथा उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।
काछवाल ने बताया कि स्वतंत्रता के इस महान दिवस पर हमें यह भी स्मरण करना चाहिए कि हमारी स्वतंत्रता का मतलब सिर्फ राजनीतिक आजादी से नहीं है बल्कि यह हमारे विचारों, विश्वास और क्रियाओं की भी आजादी है। हमें आपसी समरसता की ओर बढने, भ्रष्टाचार को खत्म करने, और समाज में समानता की भावना को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि न्यायपालिका के रूप में हमारी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि कानून का शासन प्रभावी ढंग से लागू हो, और समाज में हर व्यक्ति को न्याय मिले। हमारे संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों की रक्षा करना हमारा सबसे बड़ा दायित्व है। इस अवसर पर काछवाल द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए न्यायिक कर्मचारियों एवं विद्वान अधिवक्तागण को प्रशस्ति पत्र वितरित कर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर संतोष मित्तल, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, अश्विनी कुमार यादव, न्यायाधीश एमएसीटी, श्रीमती पूर्णिमा गौड, न्यायाधीश, पोक्सो कोर्ट, सुनिल ओझा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष अग्रवाल, श्रीमती अभिलाषा शर्मा, न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट, श्रीमती गीता पाठक, न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व श्रीमती ममता सैनी, न्यायाधीश, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती साक्षी शर्मा, न्यायाधीश, न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा श्रीमती मीनाक्षी अमित चौधरी, न्यायाधीश, एनआई एक्ट प्रकरण, न्यायिक अधिवक्तागण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मान सिह बाहरठ ने किया ध्वजारोहण

राजसमन्द । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिह बाहरठ ने ध्वजारोहण किया । झंडारोहण पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को 78 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी।
इस अवसर पर राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश पालीवाल, पूर्व उपप्रधान भानु पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष अशोक रांका, जिला मीडिया संयोजक नर्बदा शंकर पालीवाल, कोषाध्यक्ष मनोज पारीख, कार्यलय मंत्री प्रमोद गोड़, पूर्व नगरपरिषद सभापति सुरेश पालीवाल, राजसमन्द नगरमंडल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, जिला मंत्री प्रदीप खत्री, नाना लाल सिंदल, महेंद्र सिंह चौहान, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष जवाहर जाट , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता सनाढ्य , नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, पार्षद आशीष पालीवाल, उत्तम खींची, भेरुलाल गायरी, दीपक शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, हिम्मत महेत, नीलम न्याति, प्रेम हाडा, सविता पारीख, मांगीलाल कुमावत, नरेन्द्र चौधरी, सत्यदेव सिंह चारण, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, राम लाल कुमावत, प्रकाश जांगिड़ सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सेंट पॉल्स में धूमधाम से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजसमन्द में भव्य व रंगारंग तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. भगवानलाल बंशीवाल उपस्थित रहे। प्रारंभ में बैंड की मधुर धुन के साथ अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक, आरती और इकलाइ पहनाकर किया गया। संस्था प्रधान फादर जॉनी मैथ्यू, व्यवस्थापक फादर बेसिल तथा अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण परेड निरीक्षण, परेड सलामी तथा बैंड प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया। कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों द्वारा बेहतरीन तरीके से पी.टी. प्रदर्शन किया गया, साथ ही कक्षा 3 से 5 के नौनिहालों ने अपने बेहतरीन व बेहद ऊर्जावान प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

चेष्टा व तनवीर जैन ने आज के परिप्रेक्षय में आजादी के असली मतलब को भाषण के माध्यम से सबके सामने रखा। नीव इनानी और भाविका चुण्डावत ने राष्ट्र प्रेम से ओत प्रोत कर देने वाली कविता द्वारा सबका मन मोह लिया। प्रियराज सिंह भाटी और उनके समूह ने राजस्थान की आन-बान और शान की झलक दिखाते हुए सुन्दर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि महोदय ने अनुशासित जीवन, नियमित व्यायाम एवं कर्तव्य परायणता का सन्देश दिया। उन्होंने बच्चों को समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण व शिक्षा के प्रति जागरूक होने की सलाह दी । विद्यार्थियों ने अंत में “विकसित भारत सशक्त भारत” विषय पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुती दी। हेड बॉय हार्दिक सामरा ने आभार व्यक्त किया । राष्ट्रगीत गायन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ ।