जिलेभर में आयोजित हुआ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर में सीएमएचओ ने किया जिला स्तरीय शुभारंभ


राजसमंद@ RajsamandTimes। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर में किया गया। जहां सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बच्चो को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह में बच्चो एवं अध्यापको को सम्बोधित करते हुए डॉ बिन्दल ने कहा की किसी भी राष्ट्र की अमूल्य सम्पत्ती और सुदृढ भविष्य उस देश के बच्चे और किशोर – किशोरियां है। इसलिये बच्चो का स्वस्थ होना अति आवश्यक है, बच्चो के शारिरीक विकास और बौद्धिक विकास के लिये निश्चित समय अंतराल पर कृमि से मुक्त करना आवश्यक है जिससे वे अपना बेहतर इस समाज को दे सके। उन्होंने इस अवसर पर बच्चो को मोबाईल और सोशल मिडिया से दूर रहने एवं अपने पढ़ाई के साथ – साथ शारिरीक गतिविधियों खेल कूद पर पर्याप्त ध्यान देने के लिये भी आव्हान किया।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरेन्द्र यादव ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की आवश्यकता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चो एवं किशोर – किशोरियो को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाकर कृमि मुक्त किया जायेगा। कृमि संक्रमण बच्चो व किशोर – किशारियों के शारीरिक विकास , हिमोग्लोबिन स्तर , पोषण और बोद्धिक विकास पर हानिकारण प्रभाव डालता है। एक निश्चित समय अंतराल पर कृमि मुक्त करने से बच्चे के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है।
इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कहाल्या ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का उपरणा ओढाकर एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तथा विद्यालय में इस अभियान को लेकर की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी ।
डीपीसी आईईसी दिलीप श्रीमाली ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अवसर पर जिले भर में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रो, मदरसो, विद्यालयो, महाविद्यालयो में इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिले में 5 लाख 42 हजार 202 बच्चो को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जायेगी। साथ ही जो बच्चे दवा खाने से वंचित रह गये है उनको 17 अगस्त के दिन आयोजित मॉपअप राउन्ड में दवा खिलाई जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन भुपेन्द्र लड्ढा ने किया इस अवसर पर स्थानिय अध्यापको के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी कार्मिक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।