राजसमन्द@राजसमन्द टाइम्स। राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राजस्थान के बजट में की गई नवीन घोषणाओं की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार संतुलित और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि सभी घोषणाओं को इसी वर्ष पूरा किया जाएगा। रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद जनता में इसके दर्शन की बड़ी उत्कंठा है। 15000 नागरिकों को निःशुल्क अयोध्या धाम यात्रा करवाने का निर्णय ऐतिहासिक है।विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विकास कार्य की स्वीकृति को अत्यंत स्वागत योग्य बताया। इससे राजसमन्द में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाली 500 छात्राओं को स्कूटी वितरण से लड़कियों में तकनीकी शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी। उच्च माध्यमिक एवं गहाविद्यालयी विद्यार्थियों के लिए प्रतिष्ठित कम्पनियों के सहयोग से कॉरपोरेट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम से युवाओं को उत्तम रोजगार प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे।विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सदन में सभी वादों और घोषणाओं को पुरा करने का संकल्प दोहराया है। प्रदेश सरकार सड़कों, पेयजल, सिंचाई, उर्जा, चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, विधि व्यवस्था आदि क्षेत्रों में समुचित विकास से विकसित राजस्थान का सपना साकार करेगी। प्रदेश में संरचना विकास और आर्थिक प्रगति से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।