राजसमंद@RajsamandTimes जिले के विश्वविख्यात श्रीनाथजी मंदिर के नजदीक स्थित अति प्राचीन मदनमोहन जी के मंदिर और पुरातन प्रियतम पथ बाजार को हेरिटेज श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी अजय अमरावत और मंदिर मंडल सीईओ महिपाल कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंंपा।
व्यापार मंडल के राकेश सोनी और गोपाल जोशी धर्माचार्य ने बताया कि श्रीनाथजी मंदिर के पास प्रियतम पोल इलाके में स्थित मदन मोहन जी का मंदिर काफी प्राचीन होने से हेरिटेज श्रेणी में आता है। जिसमें स्थानीय और वैष्णवजन की अटूट आस्था जुडी हुई है। मंदिर में स्थापित जुगलजोडी स्वरूप को जीर्णोद्धार के नाम पर षडयंत्र पूर्वक अन्यत्र स्थापित किया जा रहा है, जो सनातन धर्म के विरूद्ध है। मंदिर में विकास कार्य के नाम पर 100 वर्ष पुराने हेरीटेज लुक को खत्म किया जा रहा है, जहां पर पुराने झरोखे, बडे दरवाजे हेरिटेज को दर्शाते है। ऐसे में मंदिर और बाजार को हेरिटेज श्रेणी में रखने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुहार लगाते हुए उपखंड अधिकारी और मंदिर मंडल के सीईओ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के दौरान अजय कनेरिया, भगत सोनी, पीयूष वर्मा, मांगीलाल बागोरा, जितेंद्र भाटिया, प्रकाश सुथार, दिनेश लोढ़ा, कुलदीप कनेरिया, राकेश सोनी, गोपाल जोशी धर्माचार्य, धर्मेंद्र बागोरा, दीपक पालीवाल आदि मौजूद थे।