दिवेर। दिवेर पुलिस को भारी मात्रा में अवैध गांजे की खेती करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के सफल निष्पादन हेतु क्षेत्र में अवैध गतिविधियों व मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्ययोजना अभियान के तहत राजसमन्द पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्रकुमार पारीक तथा पुलिस उप अधीक्षक वृत भीम पारस चौधरी के निकटतम सुपर विजन में रविवार को थानाधिकारी भवानीशंकर उप निरीक्षक को विश्वसनीय मुखबिर से गोपनीय सूचना मिली कि किंशन सिंह पिता लाल सिंह रावत निवासी ढाणा छापली थाना दिवेर जिला राजसमन्द ने अपने खेत में भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजे की फसल उगा रखी है।
जानकारी पर थानाधिकारी मय जाप्ता के गांव छापली पहुंचे। पुलिस द्वारा निरीक्षण के दौरान गांव में स्थित खेत में एक कुएं के पास भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगाए हुए है तथा खेत के चारों तरफ तारबन्दी कर रखी है। आस पास के खेतो में गेंहु की फसल कटी हुई है।
मौके पर पटवारी पटवार हल्का छापली को तलब कर राजस्व रिकार्ड की जानकारी प्राप्त कर किशन सिंह के खेत का निरीक्षण किया तो किशन सिंह के खेत में कुल 110 पौधे अवैध रूप से गांजे के बोये हुए पाये गये। जिस पर पौधों को उखाड कर दो प्लास्टिक के कट्टों मे भरा गया। जब्त किए गए गांजे के पौधों का कुल वजन 24 किलो 400 ग्राम हुआ। किशनसिह के पास गांजे के पौधे बोने के सम्बंध मे कोई भी लाईसेन्स नहीं होना पाया गया। जिस पर धारा 8/20 एन.डी. पी.एस.एक्ट के तहत नियमानुसार किशन सिंह पिता लाल सिंह रावत निवासी ढाणा छापली को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही करने वाले पुलिस दल में दिवेर थानाधिकारी भवानी शंकर उप निरीक्षक, बालुराम सहायक उप निरीक्षक, शिवसिंह हैड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल दिनेशकुमार , अनिलकुमार ,रमेशकुमार , भगवानसिंह ,जयनारायण, राजेन्द्र, सुरेंद्र, जययन, रामस्वरूप, सचिन, सुरेश, रतनलाल शामिल रहे।