न्यायाधीश ने किया औचक निरीक्षण , सखी सेंटर में मिली अवधि पार दवाइयां


राजसमन्द। जिले के आर.के. अस्पताल में संचालित वनस्टाॅप सेंटर का अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार वैष्णव द्वारा आज बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्राथमिक उपचार किट में अवधि पार दवाइयां मिलीं।
वैष्णव द्वारा आर.के. जिला अस्पताल में संचालित वन स्टाॅप सेंटर के निरीक्षण में प्राथमिक उपचार किट में रखी दवाइयों की वैद्यता अवधि की रेंडमली जांच की गई, जांच करने पर दवाइयां तथा टैबलेट अवधि पार पाई गई तथा उपचार किट में बीटाडीन, पट्टियां तथा काॅटन भी उपलब्ध नहीं पाया गया, जिसे गंभीरता से लेते हुए वैष्णव ने संबंधित को दवाइयों की वैद्यता अवधि की नियमित अंतराल में जांच करने तथा बीटाडीन व काॅटन इत्यादि आवश्यक वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपचार किट में रखने के निर्देश दिए।

सेंटर में आश्रय लेने वाली महिलाओं व बालिकाओं के उपयोग हेतु शौचालय व स्नानघर उपलब्ध हैं। जांच करने पर दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं यथा साबुन, टूथपेस्ट तेल आदि उपलब्ध पाई गई। सेंटर में दो बालिकाएं आश्रयरत होना बताया, किन्तु वक्त निरीक्षण दोनों बालिकाओं का न्यायालय में बयान देने हेतु जाना बताया। आश्रित महिलाओं के लिए आवश्यकता होने पर भोजन अन्नपूर्णा रसोई से मंगाया जाता है। सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वन स्टाॅप सेंटर पर कुल 15 कार्मिकों की संख्या है जिनमें से 4-4 कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जाती है। सेंटर पर सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में पाये गये एवं स्वच्छ पेयजल हेतु कैंपर की सुविधा उपलब्ध है। वक्त निरीक्षण कार्मिक श्रीमती सुनीता खटीक, श्रीमती राजलक्ष्मी साल्वी, रेखा साल्वी तथा सुरक्षा गार्ड कंचन यादव उपस्थित मिली।

’’न्यायाधीश ने किया वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण’’

राघवेन्द्र काछवाल अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार मनीष कुमार वैष्णव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा अवैयरनेस माॅड्यूल फाॅर सीनियर सिटीजन्स के तहत वृद्धाश्रम मोही का निरीक्षण किया गया।


वैष्णव ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार अवैयरनेस माॅड्यूल फाॅर सीनियर सिटीजन्स के तहत नालसा योजना 2016 (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) के अंतर्गत आने वाले संवैधानिक व विधिक अधिकारों के बारे में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी। साथ ही निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। वक्त निरीक्षण कुल 07 वृद्धजन उपस्थित मिले, वृद्धजनों को मीनू अनुसार समय पर भोजन दिया जाना बताया, वृद्धजनों ने भोजन तथा अन्य सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। गृह में वृद्धजन पुरूषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था है तथा वृद्धजनों हेतु प्राथमिक उपचार किट तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु अग्निशमन यंत्र भी लगा हुआ है। वृद्धजनों के मनोरंजन हेतु गृह में टीवी लगी हुई है। चिकित्सक द्वारा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी वृद्धजन वृद्धावस्था जनित बीमारी के अलावा स्वस्थ हैं। निरीक्षण के समय वृद्धाश्रम प्रभारी  रौनक भट्ट उपस्थित रहे।