शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव संपन्न कराना होगी प्राथमिकता : बुनकर
राजसमंद । अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण किया। वह सलूंबर से स्थानांतरित होकर बृजमोहन बैरवा के स्थान पर राजसमंद आए हैं। बुनकर 2011 बैच के राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं एवं इससे पूर्व उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, दौसा एवं सलूंबर जिलों में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी बुनकर राजसमंद में ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर पदस्थापित थे। बुनकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सभी कार्मिकों के समन्वय से संपन्न करना उनकी प्राथमिकता होगा। शुक्रवार रात कार्मिक विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में बृजमोहन बैरवा का स्थानांतरण अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कोटा के पद पर हुआ था एवं बुनकर को एडीएम सलूंबर से स्थानांतरित कर एडीएम राजसमंद के पद पर लगाया गया था।