सड़क सुरक्षा जन जागृति कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

सड़क सुरक्षा हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी : जिला कलक्टर

राजसमंद । जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने कहा है कि सड़क सुरक्षा एक गंभीर विषय है, इसके लिए व्यापक स्तर पर काम हो रहा है जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके परंतु समग्र सडक दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए आमजन में जागृति लाना जरूरी है और हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।
जिला कलक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र के में महिलाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है। महिलाएं हर काम मेहनत से करती है, यदि उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति परिवार को समझाना प्रारंभ कर दिया तो निश्चित यह काफी प्रभावशाली होगा।
जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल मंगलवार को नाथद्वारा बस स्टैंड पर 35 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला परिवहन विभाग, राजस्थान बस आपरेटिव सोसायटी जयपुर तथा श्रीनाथ प्राईवेट बस ऑनर्स सोसायटी, नाथद्वारा की ओर से सडक सुरक्षा जन जागृति कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का जिम्मेदारी के साथ पालन करने चाहिए और समय समय पर सड़क सुरक्षा जागृति के कार्यक्रम आयोजित होने से भी हमें सड़क सुरक्षा दुर्घटनाओं को रोकने में सफलता जरूर मिलेगी।
डीटीओ कल्पना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रभुलाल बामनिया ने की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन को प्रभावी ढंग से लागू करना आवश्यक है। सार्वजनिक परिवहन न सिर्फ सड़क दुर्घटना को कम करते हैं बल्कि प्रदूषण, पार्किंग जैसी कई समस्याओं का समाधान और देश की आर्थिक स्थिति में भी सहयोग करते हैं।
कार्यक्रम में बस और कार ऑपरेटर कोनफेडरेशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमेन जगदेव सिंह खालसा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के स्तर पर बड़े स्तर पर कार्य होना चाहिए, कुछ काम हो भी रहे हैं उन्हें और अधिक गंभीरता से करने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व राष्ट्रीय स्तर की इंडिया रोड सेफ्टी काउंसिल के पूर्व सदस्य एवं एनफोर्समेंट समिति सदस्य बाबूलाल चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने उद्बोधन में कहां की सड़क सुरक्षा के लिए सिस्टम में भी सुधार करना होगा। इसमें से 4 ई को मानना होगा जिसमे एक ई का मतलब एजुकेशन, एक ई का मतलब इंजीनियरिंग, एक ई का अर्थ एनफोर्समेंट और एक ई से तात्पर्य इंटेंसिव केयर यूनिट है। कार्यक्रम का संचालन अरविंद मुखिया और दिनेश श्रीमाली ने किया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा, नगर पालिका के अध्यक्ष मनीष राठी, प्रतिपक्ष नेता प्रदीप काबरा, श्रीनाथ बस ऑनर्स संघ के अध्यक्ष शेषनारायण माली, कांकरोली मोटर संगठन के अध्यक्ष मुकेश टाक, मेवाड़ वागड अध्यक्ष अमित यादव संभागीय स्टेट कैरिज के अध्यक्ष कमल सिंह चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में पत्रकार अरविंद मुखिया की ओर से तैयार की गई पुस्तिका ‘जान है तो जहान है’ का विमोचन भी किया गया।
इसके साथ ही नगर में विशिष्ट उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित विवेक गुर्जर श्रीमती नेहा राव, राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित महिमा श्रीमाली, कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली, नाथद्वारा की दंगल गर्ल वंशिका शर्मा, राष्ट्रीय स्तर के ऊपर बैडमिंटन में अपना कौशल दिखाने वाले बाल खिलाड़ी दर्शिल चौधरी सहित सड़क सुरक्षा प्रतिबद्ध वाहन चालकों को भी सम्मानित किया गया। आभार सड़क सुरक्षा में जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने व्यक्त किया।