राजसमन्द। पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द के प्राचार्य घनश्याम मीना ने जानकारी देकर बताया कि मंगलवार को नवोदय विद्यालय में जनार्दन राय नागर यूनिवरसिटी के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्याक्षा श्रीमती विनस व्यास ने अपने उपस्थिति दी । कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के प्रतिमा चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प गुच्छ भेट कर विद्यालय में स्वागत किया । इसके बाद अतिथि ने विद्यार्थीयो किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य को किस तरह से बेहतर बनाया जा सकता है । किस प्रकार किशोर अवस्था में परिवर्तन आते है, परीक्षा के तनाव को किस तरह से दूर किया जा सकता है । साथ किस तरह में अपने व्यक्तित्व को दूसरो के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है ।
उक्त मनोविज्ञान सेशन में इस विद्यालय के कुल 148 विद्यार्थीयो ने भाग लिया । इस सेशन के अन्त में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उक्त विषय में विद्यार्थियो में स्वयं के प्रश्न बनाकर उक्त प्रोफेसर से पूछे । प्रोफेसर ने पूर्ण रूप उत्तर देकर विद्यार्थियो की जिज्ञासा को पूर्ण किया गया । अंत में प्रोजेक्टर के माध्यम से सम्बन्धित विषयो पर पीपीटी के द्वारा प्रश्न पूछे गए । विद्यार्थियो द्वारा इन प्रश्नों के उत्तर सही दिये गये।