युवराज विशाल बावा के जन्मदिन पर विशाल निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन


नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्री नाथ जी की हवेली के तिलकायत पुत्र चिरंजीवी गोस्वामी विशाल बावा के शुभ जन्म दिवस के उपलक्ष में मोती महल चोक में कनक कमल ट्रस्ट व लायंस क्लब वल्लभा श्री नाथद्वारा के तत्वावधान में तथा जिला चिकित्सालय नाथद्वारा व चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग राजसमंद के सहयोग से निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुवार 11 जनवरी 24 को मोतीमहल नाथद्वारा में  सुबह 09.00 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।
मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर में डॉ बी.एल.जाट (क्रिटीकल केयर व एनेस्थीसिया विशेषज्ञ) (क्लब अध्यक्ष), प्रो डॉ. लाखन पोसवाल (वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ व पूर्व प्रिंसिपल RNT मेडिकल कॉलेज), डॉ रमेश पटेल ( वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट गीतांजलीमेडिकलकॉलेज), डॉ अनिल शाह (जनरल सर्जन), डॉ प्रतिभा जैन ( स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ),डॉ गुंजन शर्मा (MCH-पीडियाट्रीक सर्जन),
डॉ सतीश चौधरी ( MD फिजिशियन), डॉ अर्पित शर्मा (युरोलोजी विशेषज्ञ), डॉ प्रकाश चौधरी (चर्म रोग विशेषज्ञ)
डॉ के के शर्मा ( अस्थिरोग विशेषज्ञ),डॉ हेमंत माली (दंत रोग विशेषज्ञ) मरीजों की जांच करेंगे।
आयोजित शिविर में मरीज को निःशुल्क BP, शुगर, HBA1C, BMI व आवश्यक जरूरी जांच तथा दवा वितरण की जाएगी । शिविर में आने वाले मरीज अपने इलाज से संबंधित फाइल,जरूर साथ लेकर आवे जिससे की जांच में आसानी हो ।