जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने किया पदभार ग्रहण,
कहा- आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण होगा सर्वोच्च प्राथमिकता
राजसमंद । जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने सोमवार सुबह जिला कलक्टर राजसमंद का पदभार ग्रहण कर लिया। वे सिरोही जिला कलक्टर के पद से स्थानांतरित होकर यहाँ आए हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात वे मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की प्रत्येक योजना का ग्रासरूट लेवल तक क्रियान्वयन करना उनकी प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का प्रभावी निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। प्रयास रहेगा कि निर्धारित समय सीमा में आमजन को समस्याओं से राहत पहुंचाई जाए। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन सहित हर क्षेत्र में कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। पर्यटन के क्षेत्र में नवाचार करने और पर्यटकों के अनुभव को बेहतर करने की दिशा में कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि बैठकों के अलावा कार्यालय समय में वे हर समय आमजन की समस्याओं को सुनने के लिए उपलब्ध रहेंगे। विशेष रूप से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक के समय को आमजन की समस्याओं एवं परिवादों को सुनने के लिए आरक्षित रखेंगे। पदभार ग्रहण करने के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे।