राजसमन्द। आर.के. अस्पताल में संचालित वनस्टाॅप सेंटर का अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार वैष्णव ने रविवार 7 जनवरी को औचक निरीक्षण किया।
वैष्णव ने बताया कि सेंटर पर सुश्री डिंपल व श्रीमति ओनिला उपस्थित मिली अन्य कोई भी स्टाफ उपस्थित नहीं मिला। वक्त निरीक्षण एक बालिका आवासरत पाई गई उससे पूछने पर उसने गृह में चार दिन से आवासरत होना बताया तथा सेंटर द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुएं यथा साबुन, शैंपू, तेल इत्यादि उपलब्ध नहीं करवाना बताया। स्टाफ से पूछने पर उन्होंने उक्त वस्तुए उपलब्ध नहीं होना बताया। जिसपर वैष्णव ने आश्रितों को अविलंब सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए स्टाफ को निर्देशित किया। मुख्य दरवाजे का मुख्य गेट बंद मिला, गार्ड अनुपस्थित मिला। आश्रित महिलाओं के लिए आवश्यकता होने पर भोजन इन्दिरा रसोई से मंगाया जाता है। सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। वन स्टाॅप सेंटर पर कुल 15 कार्मिकों की संख्या है जिनमें से 4-4 कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जाती है। गृह में फस्र्ट एड बाॅक्स सुविधा उपलब्ध है। सेंटर पर सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में पाये गये एवं स्वच्छ पेयजल हेतु कैंपर की सुविधा उपलब्ध है।