राजसमंद@RajsamandTimes। मोलेला के टेराकोटा कलाकारों ने स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुंदर कृति तैयार की है। उन्होंने टेराकोटा (मृणशिल्प) से पाँच अलग-अलग कृतियाँ तैयार की हैं। जिनमें मतदाता जागरूकता के संदेश होने के साथ-साथ महिला-पुरुष मतदाताओं को दर्शाया गया है। साथ ही मतदान की दिनांक 25 नवंबर को मतदान अवश्य करने की अपील की गई है।
पंचायतीराज विभाग के सहायक अभियंता श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि मोलेला के राजेन्द्र कुम्हार, केशुलाल कुम्हार, दिनेश चंद्र कुम्हार और सोनू कुम्हार ने इन कृतियों को तैयार किया है। शुक्रवार को जिला परिषद सीईओ एवं स्वीप प्रभारी राहुल जैन, एईएन श्याम सुंदर शर्मा सहित कलाकारों ने जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सक्सेना को यह कृतियाँ भेंट की। इस दौरान नाथद्वारा के सहायक कलक्टर ऋषि सुधांशु पांडे उपस्थित रहे। कृतियों को देख कलक्टर ने भी खूब सराहना की और कलाकारों की पीठ थपथपाई।
एईएन श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां व्यापक तौर पर संचालित की जा रही है। 25 ग्राम पंचायतों में रात्री चौपालें आयोजित की गई है जिनके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया है। इसके लव सलोदा, बड़ा भानुजा, मचींद सहित अन्य 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि खमनोर, देवगढ़ सहित आस-पास के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतिविधियां निरंतर जारी है। सभी से 25 नवंबर को मतदान अवश्य करने की अपील की जा रही है।उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिनों पूर्व पिछवाई कलाकारों ने भी जिला कलक्टर को आदर्श मतदान केंद्र की सुंदर तस्वीर तैयार कर भेंट की थी।