बिना अनुमति कोई अधिकारी मुख्यालय न छोड़े, सभी सूचनाएं समय पर दें : जिला कलक्टर


जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सक्सेना ने चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की ली बैठक

अब तक हुई हर तैयारी की समीक्षा की, एक-एक दायित्व को लेकर निर्देश दिए

कलेक्ट्रेट में चुनावी तैयारियों को लेकर आयोजित जिला स्तरीय बैठक।

राजसमंद । जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नीलाभ सक्सेना निरंतर बैठकें लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। शनिवार सुबह 11 बजे उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए।
सक्सेना ने बैठक कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को बिना अनुमति किसी भी हाल में मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी सूचनाएं अद्यतन रखें क्योंकि अब किसी भी समय सूचनाएं मांगी जा सकती है जो अधिकारियों को हाथों-हाथ उपलब्ध करानी होंगी। उन्होंने कहा कि कि सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें और अपने मोबाइल 24 घंटे ऑन रखें।

विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर किया निर्देशित

इसके अलावा उन्होंने पोस्टल बैलेट, होम वोटिंग, वेब कास्टिंग से जुड़े कार्यों को पूरी निगरानी और तत्परता से करने पर जोर दिया। साथ ही पीडबल्यूडी वॉटर्स, स्वीप गतिविधियों आदि को लेकर भी निर्देशित किया। ऑबसर्वर्स को लेकर भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने की बात कही। इसके अलावा यातायात, सी विजिल एप, मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं, वीडियोग्राफी, निगरानी दल, निर्देशिका आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने अवैध शराब से जुड़ी गतिविधियों पर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी साझा की। बैठक में जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी और सह प्रभारी उपस्थित रहे।

आरओ और पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की बैठक लेने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी सक्सेना और जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने सभी रितरनिंग अधिकारियों (उपखंड अधिकारियों) एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं और दायित्वों को लेकर चर्चा करते हुए निर्देशित किया। साथ ही फील्ड में आने वाली समस्याओं और गतिविधियों पर भी बात की। कई शंकाओं का समाधान भी किया।