खमनोर पुलिस ने 3500 लीटर वाश नष्ट कर 26 लीटर देशी महुए की अवैध शराब की जब्त


खमनोर। राजसमन्द जिला पुलिस कप्तान सुधीर जोशी के निर्देशन में आगामी विधान सभा चुनाव 2023 में अवैध मादक पदार्थ , अवैध शराब , अवैध हथियार ,नगदी व अन्य चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री की जब्ती के संबंध में आचार संहिता के लागू होने के उपरान्त प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष सघन अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत 19 अक्टूबर को शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमंद व दिनेश सुखवाल वृताधिकारी वृत नाथद्वारा के सुपरविजन में खमनोर थानाधिकारी भवानी शंकर उपनिरीक्षक द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। जिस पर खमनोर पुलिस द्वारा जगह-जगह तलाश व छापेमारी की कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दरिमयान गांव सेमा, सेमा का गुडा, कोशिवाडा, बड़ा भाणुजा, कार्डों का गुडा, गांवगुडा, झालों की मदार, उसरवास, परावल, कुठंवा, रावों की गुडली, शिशोदा आदि गांवों में संदेहास्पद स्थानो पर तलाश व दबिश की कार्यवही की गई। इसी दरिमयान विश्वसनीय पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बामनिया वेर गांव से आगे मादरेचों का गुडा पाला मगरा के पास उबड़ खाबड़ नाले में अवैध रूप से शराब बनाने की भट्टी चालु मिली। पुलिस दल का आता देख अवैध शराब निर्माण करने वाला व्यक्ति मौके से पास ही गन्ने के खेत व झाड़ीयों में होकर भाग गया। मौके पर मिट्टी की बनी भट्टी में आग पर बड़े मिट्टी के बर्तन में उबलते हुये पदार्थ को देखा तो उसमें महुआ वॉश उबलता हुआ नजर आया। मौके पर भट्टी के पास ही देशी महुए की शराब भी पायी गयी तथा नाले व झाडियों के पास आसमानी रंग के ड्रमों में करीब 3500 लीटर शराब बनाने की महुए की कच्ची वॉश पायी गई।

वॉश व ड्रमों तथा भट्टी व शराब निर्माण के सम्बन्ध में मिले सभी संसाधनों को मौके पर ही नष्ट किया गया। मौके से 26 लीटर कच्ची महुआ शराब को जब्त किया गया। मौके पर शराब निर्माणकर्त्ता भागने वाले व्यक्ति के खिलाफ धारा 16/54 राज0 एक्साइज एक्ट 1950 के तहत एफआईआर दर्ज की गई व उसकी तलाश जारी है।

इस कार्यवाही को करने वाले पुलिस दल में खमनोर थानाधिकारी भवानीशंकर सुथार सहित सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार , सहायक उप निरीक्षक शंकरसिंह , कांस्टेबल नन्दलाल,दिनेश सिंह,दलपतसिंह चालक एवं महिला कांस्टेबल कोमल शामिल रहे।