सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन की 36 शिकायतें मिली, शत प्रतिशत हुई निस्तारित

विधानसभा चुनाव-2023 : सतर्क है राजसमंद प्रशासन


राजसमंद। जिला प्रशासन आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर पूरी गंभीरता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है। सी-विजिल प्रकोष्ठ से प्राप्त जानकारी अनुसार आचार संहिता लागू होने से अब तक सी-विजिल एप के माध्यम से कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका शत प्रतिशत निस्तारण कर दिया गया। वर्तमान में कोई शिकायत लंबित नहीं है। ऐसा होने से आचार संहिता की पालना सुनिश्चित हो रही है एवं लापरवाही कर रोकथाम लग पा रही है।
उल्लेखनीय है कि सी-विजिल एप आचार संहिता की शिकायत का सशक्त माध्यम साबित हो रहा है। इस एप से कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है जिसका हाथों हाथ निस्तारण किया जा रहा है। जिले में इस प्रकोष्ठ के प्रभारी कुँवारिया तहसीलदार शंकर लाल शर्मा हैं और सहायक प्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जय प्रकाश चारण, वाटरशेड सहायक अभियंता नरेंद्र सोनी और एडीआईओ मिलिंद शर्मा है। पूरी टीम द्वारा तत्परता के साथ सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है।