खमनोर। खमनोर पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत दो स्थानों पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब परिवहन करते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि राजसमन्द पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव अवैध मादक पदार्थ / अवैध शराब / अवैध हथियार / नगदी / व अन्य चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री की जब्ती के संबंध में 7 अक्टूबर से प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज शुक्रवार को शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक राजसमंद व दिनेश सुखववाल वृताधिकारी वृत नाथद्वारा के सुपरविजन में स्वयं एसएचओ भवानी शंकर उनि थाना खमनोर के द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग टीमो का गठन कर अवैध शराब की धरपकड़ के दौरान आबकारी अधिनियम मे दो कार्यवाही की गई।
प्रथम टीम में अशोक कुमार एएसआई मय जाब्ता कॉन्स्टेबल हुकमसिह , श्रवण कुमार, चेनाराम द्वारा तलाईयो का भीलवाडा मौखाडा के पास अभियुक्त राजुलाल पिता उदालाल गमेती उम्र 44 वर्ष निवासी तलाईयों का भीलवाडा मौखाडा को उसके कब्जे से 8 लीटर देशी महुए की शराब को परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त किया गया व प्रकरण संख्या 238/2023 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अभियुक्त को बाद अनुसंधान एजेएम न्यायालय न्यायालय में वास्ते न्यायिक अभिरक्षा मे प्रेषित करने हेतु पेश किया गया।
द्वितीय टीम में झाबरमल हैड कॉन्स्टेबल मय जाब्ता कॉन्स्टेबल लीलाधर द्वारा मादरेचो का गुडा तिराया के पास अभियुक्त केसरसिह पिता दौलतसिह जाति चौहान राजपूत उम्र 43 वर्ष निवासी मादरेचो का गुडा को उसके कब्जे से 24 बियर की बोतल किंगफिशर शराब को परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त किया गया व प्रकरण संख्या 239/2023 धारा 19 / 54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अभियुक्त को बाद अनुसंधान एजेएम न्यायालय न्यायालय में वास्ते न्यायिक अभिरक्षा मे प्रेषित करने हेतु पेश किया गया है।