विधायक रावत ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण
मगरे के रुणुचा रामदेव मेले का उद्घाटन
भीम। विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मगरा क्षेत्र के रुणिचा के रूप में प्रख्यात मियाला स्थित बाबा रामदेव में लेने का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक रावत ने रामसापीर लोकदेवता बाबा रामदेव मन्दिर की ग्राम पंचायत में विभिन्न पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का लोकार्पण एवं विधायक मगरा व डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड ट्रस्ट मद से स्वीकृत नवीन विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
विकास कार्यों को लेकर विधायक रावत ने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक देवता रामसापीर की कृपा ना सिर्फ मियाला बल्कि पूरे भीम देवगढ़ पर रही है। समूचे भीम देवगढ़ में शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य सड़क बिजली पानी सहित समग्र विकास की परिकल्पना धरातल पर उतरी है। हमने आप सब के सहयोग से पिछले साठ सालों के बैकलॉग को मात्र चार वर्षो में कोरोना जैसे भयंकर महामारी के विकट परिस्थितियों के बीच पूर्ण किया है। आज मगरा मेरवाड़ा ही नहीं बल्कि मेवाड़ और मारवाड़ तक के इलाको में भीम देवगढ़ के विकास कार्यों को रोल मॉडल के रूप में देखा जा रहा हैं। इस दौरान विधायक रावत ने मियाला की विभिन्न विद्यालयों में 10कक्षा कक्ष एवं प्रार्थना स्थल, 2 सामुदायिक भवन, 8 सराय निर्माण, शक्करगढ़ आसान मियाला घाट खेड़ा में मुक्तधामो में प्रतीक्षालय निर्माण शक्करगढ़ में पानी की टंकी कुआ पाईप लाईन कार्य मन्दिर से बराई मुजडाई खेड़ा तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य मियाला प्रवेशद्वार से मन्दिर तक निर्मित सड़क का नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया ।