राजसमन्द@RajsamandTimes। मतदाता जागरूकता महा अभियान स्वीप के तहत जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से ईवीएम वीवीपेट अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न गांवों एवं शहरों के लिए स्वीप मोबाइल रथ जो ईवीएम वीवीपेट की कार्यप्रणाली को प्रदर्शित करेंगे, ऐसे 5 मोबाइल रथों को जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर राजसमंद नीलाभ सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सक्सेना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रोटोकॉल की पूर्णता पालना की जाएगी, ईवीएम वीवीपेट की तेज धूप और बारिश से भी रक्षा की जाएगी । वीवीपैट की पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी हेतु ड्यूटी पर लगाए गए विभिन्न एएलएमटी, प्रभारी शिक्षक, एवं अन्य कार्मिकों को जानकारी दी गई, मोबाइल रथ जो मतदाताओं को जागरूक करेंगे ईवीएम वीवीपेट के प्रायोगिक एवं सिद्धांत लक्षणों से आमजन को अवगत कराएंगे। यह रथ एक माह के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं शहरों के सार्वजनिक स्थलों पर संचालित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में स्वीप नोडल प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जैन सहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा,उपखंड अधिकारी राजसमंद बृजेश गुप्ता ,स्वीप सहायक नोडल प्रभारी महेंद्र सिंह झाला के साथ स्वीप को- ऑर्डिनेटर राम प्रकाश शर्मा सहित पूरी स्वीप टीम मौजूद रही।