एक दिवसीय विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

ख़मनोर । जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल ख़मनोर एवं गुजरात के प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. के. एल. परमार के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ब्रह्मपुरी स्थित, महाराणा प्रताप सीनियर सेकंडरी स्कूल के सामने पालीवाल समाज के नोहरे में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत ख़मनोर के सरपंच पति जमना लाल विरवाल, पंचायत समिति सदस्य तनसुख सोनी, उपसरपंच भवानीशंकर जोशी, डॉ. कुलदीप कौशिक, समाजसेवी किशन कटारा, हुक्मीचंद माली, मंडल अध्यक्ष गोपेश माली, डॉ. कुलवीर सिंह रावत, डॉ. के. एल. परमार ने माँ सरस्वती और महाराणा प्रताप की छवि के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
शिविर शुभारंभ के पश्चात शिविर में सेवाएं देने वाले चिकित्सक एवं स्टॉफ का स्वागत जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल के द्वारा किया गया।


शिविर में लगभग 300 मरीजों को चिकित्सकीय सेवाओ से लाभान्वित किया गया।
शिविर में अहमदाबाद के डॉ. मेहुल पांचाल, बड़ौदा के डॉ. चिंतन शाह, उदयपुर के डॉ. दीपक शर्मा एवं डॉ. हिरेन्द्र कटारिया, नाथद्वारा के डॉ. के. एल. परमार एवं शिवम सनाढ्य, खमनोर के डॉ. कुलवीर सिंह रावत एवं गंगापुर के डॉ. राजेश रेगर के साथ भेरूलाल, सुरेंद्र, निर्मला, खुशबू परमार, पूजा चौहान, भूमि चौहान, भावना, राकेश पालीवाल, दीपक दवे, निर्मल पालीवाल एवं चेतन दूरियां ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
शिविर समापन के साथ शिविर में सेवाएं देने वाले चिकित्सक एवं स्टॉफ का डॉ. के. एल परमार द्वारा सम्मान कर आभार व्यक्त किया गया।


इस अवसर पर चैतन्य पालीवाल, पारस माली, उमेश पालीवाल, देवीलाल सोनी, मनोज पालीवाल, प्रकाश कटारा सहित गणमान्य उपस्थित थे।