नगर परिषद बोर्ड की फरवरी माह में हुई बैठक में लिया जा चुका है प्रस्ताव – 25 लाख की लागत से होगा निर्माण कार्य
राजसमंद@RajsamandTimes। जिला मुख्यालय पर प्रात: स्मरणीय वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा नगर परिषद की ओर से जल्द ही कलक्ट्रेट के पास स्थित जेके गार्डन में स्थापित की जाएगी।
नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने बताया कि मेवाड़ी आन-बान-शान के प्रतीक और प्रात: स्मरणीय वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा की कमी उनकी ही वीर भूमि मेवाड़ के अंतर्गत आने वाले जिला मुख्यालय के शहर राजसमंद में लम्बे समय से महसूस की जाती रही है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर नगर परिषद की ओर से महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा कलक्ट्रेट के पास जेके गार्डन में स्थापित करने के लिए परिषद की गत फरवरी माह में हुई साधारण सभा की बैठक में ही प्रस्ताव रखा गया था, जिसे सदस्यों के द्वारा ध्वनि मत से पारित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व ही परिषद की ओर से जेके गार्डन में प्रतिमा स्थापित करने के लिए शिलान्यास भी किया जा चुका है और इसके लिए 25 लाख रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया था। ऐसे में अब बोर्ड में सभी पार्षदों के द्वारा प्रस्ताव को पारित कर दिए जाने से महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना को लेकर रास्ता साफ हो गया है। इसको लेकर अब परिषद की ओर से टेण्डर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि महाराण प्रताप की प्रतिमा स्थापना को लेकर महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति के साथ ही महाराणा प्रताप संघर्ष समिति की ओर से भी समय-समय पर परिषद के संज्ञान में लाया जाता रहा है, जिस पर ही प्रतिमा की जल्द स्थापना को लेकर प्रस्ताव लिया गया है।
महाराणा प्रताप गैलेरी भी होगी स्थापित
सभापति टांक ने बताया कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही जेके गार्डन का नामकरण भी महाराणा प्रताप जेके गार्डन किया जाएगा। साथ ही यहां पर प्रतिमा की स्थापना के साथ ही महाराणा प्रताप गैलेरी भी स्थापित की जाएगी। इस गैलेरी में महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी जानकारी एवं प्रतिमाओं आदि की स्थापना की जाएगी। यह गैलेरी पर्यटकों के साथ ही युवा पीढ़ी के लिए काफी महाराणा प्रताप को जानने की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।
लाइटिंग से रात में दिखेगी काफी आकर्षक
जेके गार्डन में महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही उस पर काफी आकर्षक ढंग से लाइटिंग भी की जाएगी। इससे प्रतिमा रात में भी न सिर्फ पास से बल्कि दूर से भी बेहद आकर्षक दिखाई देगी।