खमनोर@RajsamandTimes। खमनोर पुलिस ने दो माह पूर्व युवक पर चाकू से हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 फरवरी.2023 को प्रार्थी सुरेशसिंह पिता कालुसिंह जाति बल्ला राजपूत उम्र 39 साल निवासी बडी बल्लों की भागल उसरवास थाना खमनोर ने पुलिस थाने पर एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 22 फरवरी 2023 को प्रार्थी सगरूण शादी के कार्यक्रम में आया था जहां रात्रि साढ़े दस बजे गांव सगरूण में रोड के पास रूके, जहां एक लडका खडा हुआ था जिसको देखकर मेरे द्वारा रास्ता पूछने के लिए मेरी मोटरसाईकिल रोकी एवं उसे गांव वाटी जाने का रास्ता पूछा तो उसने प्रार्थी के साथ गाली गलौच कर कहा कि तेरी हिम्मत कैसे हो गयी मेरे से रास्ता पूछने की जिस पर उसने पैर की लात मार हमें मोटरसाईकिल से नीचे गिरा दिया उसके बाद उस लडके ने हमें कहा कि तुम मुझे जानते नही हो यह कहकर उसने मुझे जान से मारने की नियत से अपने पेन्ट की जेब से चाकू निकाल कर मेरे उपर चाकू से ताबडतोड हमला कर चाकू सहित भाग गया। जिस पर प्रकरण संख्या 43 / 2023 धारा 307,341,3233 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रार्थी पर चाकू से पेट व हाथ पर जानलेवा हमला करने से प्रकरण की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुए सुधीर जोशी पुलिस अधीक्षक राजसमंद द्वारा यथाशीघ्र अपराधी की तलाश कर उसे पकड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक राजसमंद व छगन पुरोहित वृताधिकारी वृत नाथद्वारा के सुपरविजन में एसएचओ भवानी शंकर उप निरीक्षक थाना खमनोर मय जाब्ता द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन कर अभियुक्त की थाना सर्कल व संदिग्ध स्थानो पर तलाश की गई। दौराने तलाश जानकारी मिली की अभियुक्त भैरूसिंह चदाणा गोगुन्दा व सुखेर थाना सर्कल में मसाला गँग नाम से सक्रिय अपराधीयो के गिरोह मे शामिल है तथा आसपास के क्षेत्रो मे लडाई झगडा करना व सोशल मिडीया पर हथियार प्रदर्शित कर आम जनता मे भय पैदा करता है तथा लगातार पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिये घर से फरार है। जिस पर पुलिस थाना खमनोर की टीम द्वारा थाना गोगुन्दा व सुखेर सर्कल के गांव भुताला, मोडी, लोसिंग, रामा, उषाण, घोडच, झिण्डोली, केसुली, ईसवाल, गांवगुडा आदि जगहो पर तलाश की व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जगह-जगह दबिश दी। तलाश के दौरान अभियुक्त भैरूसिंह को गांवगुडा में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया तथा अनुसंधान हेतु अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा से अभियुक्त का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया व अभियुक्त से क्राईमसीन का आईडेन्टीफिकेशन करवाया गया। व घटना मे प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया। मुल्जिम के खिलाफ पूर्व में भी हत्या का प्रयास व लडाई झगडे के कई प्रकरण दर्ज हो आले दर्जे का शातिर बदमाश हो लडाई झगडा व मारपीट करने का आदी है। अभियुक्त भैरूसिह थाना सुखेर के प्रकरण संख्या 506/2022 धारा 147, 148,324,326,304,365,323, 341 / 149 भादस व धारा 3 (1) (आर) (एस) एससी / एसटी एक्ट व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे भी वांछित है। मुल्जिम से पूछताछ तप्तीश की जाकर आज 06 मई 2023 को न्यायालय में पेश कर जेसी कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तः – भैरूसिंह पिता तोलसिह जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी नेतावतो की भागल भुताला थाना गोगुन्दा जिला उदयपुर
कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में भवानी शंकर उप निरीक्षक थानाधिकारी खमनोर, अशोक कुमार, झाबरमल हैड कांस्टेबल, मोहित कुमार कांस्टेबल, लीलाधर कांस्टेबल, मोहनलाल कांस्टेबल, हुकमसिह कांस्टेबल, बुधराम कांस्टेबल,नरेन्द्र कुमार कांस्टेबल,शक्तिसिह कांस्टेबल, दिनेशसिह कांस्टेबल शामिल रहे।