राजसमन्द@RajsamandTimes। 5 व 6 मई को राजसमन्द में हो रहे संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने सोमवार को न्यू कॉटेज नाथद्धारा में
संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने प्रतिभागियों की आवश्यकता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य समारोह स्थल, भोजन व्यवस्था, प्रतियोगिताएं आयोजित करने के स्थान का निरीक्षण कर जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उदयपुर संभाग के सभी जिलों से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे प्रतिभागियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का इंतजाम तय समय में किया जाए ।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन के लिए 3 मई अंतिम दिनांक रखी गई है इसलिए इस समय में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। आयोजन के लिए आमंत्रण पत्र की छपाई सुनिश्चित कर सभी जनप्रतिनिधियों और संबंधित अतिथियों को आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित करें। पुलिस महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम करना सुनिश्चित करें
5-6 मई को नाथद्वारा में होगा संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव
जिला कलक्टर ने बताया कि 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर 3 मई तक रजिस्ट्रेशन कर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे
उन्होंने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुलर्भ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए हल्दीघाटी युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। जो की संभाग स्तरीय आयोजन है। इसमें उदयपुर संभाग के छह जिलो बांसवाड़ा,चित्तौड़गढ़ , डूंगरपुर, राजसमन्द ,उदयपुर और प्रतापगढ़ से युवा भाग लेंगे ।
इसमें मुख्य प्रतियोगीताएं चित्रकला, सामुहिक लोक नृत्य, सामुहिक लोक गायन, नाटक,शास्त्रीय नृत्य कत्थक, भरत नाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी,कचिपुरी, शास्त्रीय एकल गायन (हिंदुस्तानी गायन), आशुभाषण, शास्त्रीय वाद्ययंत्र-सितार,बांसुरी, तबला, मृदंग, वीणा,हारमोनियम, गिटार, फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, भित्ति-चित्र,लांघा मांगणिहार, कठपुतली, खड़ताल,मोरचंग, भपंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी।
इसमें सभी प्रतिभागियो को राजस्थान युवा बोर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसमें हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था की जायेगी ।
रजिस्ट्रेशन कैसे करे :-
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में इच्छुक 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनने के लिए culturefestival.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
बैठक में मंदिर मंडल नाथद्वारा सीईओ जितेंद्र औझा,नाथद्वारा उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, जिला परिषद एसीईओ भुवनेश्वर सिंह चौहान, उदयपुर क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय उप निदेशक शिखा सक्सेना, सीडीईओ नरेंद्र तोमर,एडीईओ शिव कुमार व्यास तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।