राजसमन्द@RajsamandTimes।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 24 अप्रैल से राजसमंद दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी राजसमंद अति जिला कलक्टर राम चरन शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी 24 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे राजकीय वाहन द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे खमनोर तहसील के गांवगुड़ा पहुचेंगे जहां गांवगुडा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद सांय 6.30 बजे नाथद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसी प्रकार 25 अप्रैल को प्रातः 10 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे रेलमगरा पहुचेंगे जहां पे स्वर्गीय श्री विनोद जाट की द्वितीय पुण्यतिथि पर मूर्ति का अनावरण करेंगे इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महेन्दुरिया के मुख्य द्वार एवं नवीन कक्षा कक्षों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे रेलमंगरा में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करेंगे तथा दोपहर 3.30 बजे अमरपुरा में श्री मोहन गाडरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद साईं 5 बजे रेलमंगरा से प्रस्थान कर 6.30 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसी प्रकार 26 अप्रैल को प्रातः 10.45 नाथद्वारा से प्रस्थान कर 11 बजे धायला पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे धायला से प्रस्थान कर 3 बजे उठारडा पहुंचेंगे जहां जगेला में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद सांय 5 बजे जगेला से प्रस्थान कर 5.30 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे तथा 7.30 बजे सनराईज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाथद्वारा का वार्षिक उत्सव समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद 27 अप्रैल को प्रातः 10 बजे नाथद्वारा से उदयपुर डबोक एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।