खमनोर@RajsamandTimes। विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय खमनोर मे वार्षिकोत्सव २०२३ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम पालीवाल बडा भाणुजा , मुख्य अतिथि वीरेंद्र पुरोहित, विशिष्ट अतिथि भेरू लाल वीरवाल प्रधान साहब पंचायत समिति खमनोर , प्रकाश मांडोत रहे ।
कार्यक्रम में देशभक्ति का संदेश देते हुए गीत व नृत्य ‘संदेशे आते हैं, पर्यावरण संरक्षण, भारतीय शिक्षा संस्कार, शिक्षा का माध्यम मातृभाषा, प्लास्टिक मुक्त, कन्या भ्रूण हत्या, रूढ़िवादिता, सामाजिक समरसता, स्वच्छता, हिन्दुत्व हमारी जीवन शैली, अतिथि देवो भव आदि विषयों पर नृत्य,गीत , कविता, नाट्य भैया बहिनों द्वारा प्रस्तुत किये गये ।
मुख्य वक्ता मीठा लाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला राजसमंद के जिला संघचालक रहे। विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय खमनोर द्वारा शिक्षा, संस्कार के क्षेत्र में किये कार्य के बारे में जानकारी दी और राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के बारे मे बताया। अतिथि परिचय महेंद्र सिंह चुण्डावत प्रधानाचार्य ने किया और आभार उदय लाल लोहार अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति ने किया । खमनोर सरपंच ममता वीरवाल, शंकर लाल पालीवाल ,गिरवर सिंह ,हनुमन्त सिंह चुण्डावत,उदय लाल पालीवाल सहित अन्य गणमान्य समारोह में उपस्थित रहे व बालकों का उत्साह वर्धन किया ।
वार्षिकोत्सव समारोह में बसंतीलाल पालीवाल, राजेन्द्र जोशी , देवेन्द्र पालीवाल,लक्ष्मी राजपूत,रेखा प्रजापत ,शारदा रेगर का विशेष सहयोग रहा। कल्याण मंत्र के साथ वार्षिकोत्सव का समापन किया गया।